बयाना- शनिवार करीब शाम 5:00 बजे तेज बारिश एवं अंधड़ से एक बड़ा पेड़ टूटकर जमीन पर आ गिरा, पेड़ के साथ-साथ बिजली का एक खम्भा भी अंधड़ की चपेट में आने से गिर गया, जिससे कस्बे की बिजली बाधित हो गई। किंतु घटना के 15-16 घंटे बाद भी सड़क से गिरे हुए पेड़ को नहीं हटाया जा सका, जिससे एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है। शनिवार शाम शहर में हुई तेज बारिश और अंधड़ के चलते टूटे पेड़ को 15 से 16 घंटे बाद भी सड़क से नहीं हटाए जाने के कारण स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें शनिवार शाम करीब 5:00 बजे तेज बारिश के साथ आई आंधी से बयाना के गौरवपथ पर मीराना रोड स्थित शाही कब्रिस्तान के गेट के पास एक बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया था। पेड़ की चपेट में आने से एक बिजली का खंभा भी गिरा था। जिसके बाद आसपास के इलाके की बिजली गुल हो गई और मार्ग अवरुद्ध हो गया। स्थानीय लोगों ने सजगता दिखाते हुए इसकी सूचना नगर पालिका प्रशासन और डिस्कॉम के अधिकारियों को दे दी। डिस्कॉम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर, सप्लाई शुरू कर दी परंतु घटना के 15-16 घंटे बाद रविवार तक टूटे हुए पेड़ को सड़क से नहीं हटाया जा सका, जो प्रशासन की लापरवाही को उजागर करने के लिए काफी है। निजी हॉस्पिटल संचालक और नगरपालिका पार्षद डॉ. शैलेन्द्र सिंह गुर्जर और फुटवियर विक्रेता मयंक गर्ग ने बताया कि जानकारी के बाद भी प्रशासन की ओर से, अभी तक टूटे हुए पेड़ को सड़क से हटाने की कार्यवाही शुरु नहीं की गई है। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो रहा है। मीराना रोड़ शहर का गौरव पथ होने के साथ ही प्रमुख मार्ग है। इस रोड पर कई निजी हॉस्पिटल, डॉक्टर्स क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, संचालित हैं। सड़क पर पेड़ की वजह से लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है।