उत्तराखंड उधम सिंह नगर गदरपुर, अनाज मंडी में चल रही श्री राम लीला में शनिवार रात्रि नैया पार, भरत की ननिहाल से वापसी , भरत कैकई संवाद, भरत कौशल्या संवाद, और निषाद राज से भेंट आदि दृश्यों का मंचन किया गया। केवट की भूमिका में राज कुमार भुड्डी ने बड़े ही सुन्दर भजन (मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने ये दोनो हाथ, देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ) गाकर दृश्य को और भी आकर्षक बनाया। भरत की भूमिका निभा रहे सागर कालडा एवम शत्रुघ्न की भूमिका में शौर्य भुड्डी और गुह निषाद रहे जगदीश भुड्डी, प्रवीन गिलोत्रा, कपिल कमरा, अभिषेक सक्सेना एवं अन्य कलाकारों ने बड़ी ही
सुंदरता से दृश्य में चार चांद लगाए। इस मौके पर रविंद्र बजाज अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी अनाज मंडी व उनकी
टीम द्वारा पधारे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह एवं कार्यकर्ताओं का मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।रिपोर्टिंग इंचार्ज अरुण कुमार नागपाल151173860