इटियाथोक(गोंडा)
लालजी हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी साढ़ू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि लालजी के साढ़ू कनिया की शादी करीब 08 वर्ष पूर्व ग्राम गांधी चबूतरा भवनियापुर खुर्द में दयाराम की लड़की के साथ हुई थी। करीब 01 वर्ष से कनीवा की पत्नी गीता अपने जीजा लालजी के घर रह रही थी।कनीवा के ससुर व साढू एक ही गांव के रहने वाले हैं।कनीवा कई बार अपनी पत्नी को ले जाने के लिए साढू के घर आया लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ रहने को राजी नही हुई।पत्नी के घर न आने की बात से वह काफी पेरशान रहा करता था।कनीवा को अपनी पत्नी व साढू के बीच प्रेम प्रसंग होने का शक कुछ दिन पूर्व से शुरू हुआ था।जिस कारण उसने ने अपने साढू को ठिकाने लगाने की योजना बनायी। घटना वाले दिन अपने साढू को बहाने से घर से कुछ दूर ले जाकर सागौन के पेड़ के नीचे शराब पिलायी।वहीं मौका पाकर लाल जी का गला चाकू से रेत दिया।लालजी के चीखने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे।उसी बीच कनीवा मौका पाकर फरार हो गया तथा चाकू को पास के गन्ने के खेत में छुपा दिया।पुलिस ने अभियुक्त को भवानीपुर कलां स्टेशन से गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया है।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शाम करीब 06ः00 बजे थाना गांधी चबूतरा भवानीपुर खुर्द निवासी लालजी शिल्पकार(45) पुत्र श्यामू शिल्पकार को उसके साढू कनीवा पुत्र मस्तु ने चाकू से गला रेत कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। परिजन घायल को जिला अस्पताल बलरामपुर ले गए जहां पर डाॅक्टरों ने लालजी शिल्पकार को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद डाॅग स्क्वायड व फाॅरेसिंक यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किया।मृत लालजी के पुत्र अरून कुमार शिल्पकार की तहरीर पर उसके मौस कनीवा पुत्र मस्तू निवासी रामपुर खगईजोत थाना को०देहात जनपद बलरामपुर के विरूद्ध हत्या के आरोप में अभियोग पंजीकृत किया गया था। रिपोर्टिंग इंचार्ज पवन कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट