हिमाचल मंडी। सुंदरनगर के पुराना बस स्टैंड के पास शाम 5 बजे के करीब बिलासपुर से मंडी की तरफ जा रहे सीमेंट से भरे ट्रक की ब्रेक तीखी उतराई पर एकाएक फेल होने से ट्रक सडक़ किनारे स्थित विद्युत पोल से चालक ने टकरा गया। चालक की सूझबूझ से व्यस्ततम सडक़ पर बड़ा हादसा होने से टल गया। गनीमत रही कि चालक ने ब्रेक फेल होने पर ट्रक को सडक़ के साथ लगते विद्युत खंबे से टकरा दिया अन्यथा व्यस्ततम सडक़ पर भीड़भाड़ वाले स्थान पर कोई बड़ी अनहोनी घटित हो सकती थी। विद्युत खंभे से ट्रक टकराने के बाद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित हो गई। चालक ने बताया कि ट्रक की ब्रेक तीखी उतराई में एकाएक फेल हो गई और बचाव करने हेतु उसने ट्रक को खंबे से टकराते हुए बड़ी मुशिकल से रोका। सूचना मिलने पर विद्युत उपमंडल सुंदरनगर के सहायक अभियंता ई. राजन गौर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए हुए नुकसान का आकलन किया। राजन गौर ने बताया कि ट्रक की टक्कर से बाजार के मुख्य एलटी लाइन का खंबा क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे दुरुस्त करने में समय लगेगा। विद्युत कर्मी खंभे को बदलने के साथ आवश्यक मम्मत कार्य हेतु सेवा में समर्पित है। रत्न चंद स्टेट इंचार्ज फास्ट न्यूज हिमाचल 151049876