मध्य प्रदेश ग्वालियर। जहाँ आज बानमोर नवरात्रि महोत्सव के चलते हाईवे रोड स्थित भैरवनाथ मंदिर पर विराजी मां भगवती काली देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड रही है। यहां सुबह 6:00 बजे से ही श्रद्धालु महिलाओं तथा पुरुषों का आना जाना शुरू हो जाता है। कहते हैं कि जो भक्त सच्चे मन से मां भगवती काली देवी की पूजा अर्चना कर नौ परिक्रमा लगाते हैं, मां भगवती उनकी सारी मनोकामना पूरी कर देती है। सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक मां भगवती काली के दरबार में महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन तथा लांगुरिया का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लेकर मां काली की पूजा अर्चना की। देखें मध्य प्रदेश से कंट्री ब्यूरो चीफ मैगज़ीन राजेश शिवहरे की रिपोर्ट 151168597