फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया ललितपुर। रेलवे ट्रैक पर पड़े सरिये से पातालकोट ट्रेन का इंजन टकराया गया। सरिये के कारण पहियों से चिंगारियां निकलने लगीं, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। पीडब्लूआई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में थाना जखौरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के रेलवे ट्रैक के पास से सरिये चोरी कर रहा था, ट्रेन आने के कारण उसके हाथ से एक सरिया ट्रैक पर गिर गया था। जिससे पातालकोट ट्रेन का इंजन टकराया। 3 अक्तूबर की रात को ट्रेन संख्या 14624 पातालकोट एक्सप्रेस गुजर रही थी। ट्रेन दैलवारा-जखौरा रेलखंड में खंबा नंबर 1049/29 पर पहुंची, यहीं पर ट्रैक पर पड़े सरिये से इंजन टकरा गया और इसके पहियों से चिंगारियां निकलने लगीं। गेट संख्या 333-सी पर तैनात गेटमैन भरत राजपूत ने पहियों से चिंगारियां उठते देखीं तो तत्काल दैलवारा के स्टेशन अधीक्षक अर्जुन झा को सूचना दी। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। चालक ने इंजन में फंसे सरिया को बाहर निकाला। पीडब्लूआई निकेत गुप्ता की शिकायत पर थाना जखौरा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने मामले की जांच स्वॉट, सर्विलांस सहित थाना जखौरा पुलिस को सौंपी। संयुक्त टीम ने सत्यम निवासी ग्राम बख्तर थाना जखौरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका घर रेलवे कंट्रक्शन साइट के निकट है। वह कई दिनों से उसी साइट से लोहे के सरिये चोरी कर रहा था। 3 अक्तूबर को भी वह सरिये चोरी कर ले जा रहा था। रेलवे ट्रैक को क्राॅस करते समय ट्रेन आ गई। इस कारण हड़बडाहट में उसके हाथ से सरिया रेलवे ट्रैक पर ही गिर गया। पुलिस ने आराेपी के घर से रेलवे के चोरी किए सरिये व अन्य सामान भी बरामद किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।