तक़रीबन दस साल की बेपनाह मोहब्बत के बाद पारिवारिक कारणों से जब दोनों की शादी नहीं हो सकी तो लड़की ने लड़के से संबंध विच्छेद करने का फैसला किया ।
बेहद मायूस होकर उसने लड़के को उसी पार्क में बुलाया जहां वे अक़्सर मिला करते थे ।
तय वक़्त पर दोनों की मुलाक़ात के बाद उसी बेंच पर एक साथ बैठ लड़की ने लड़के से बड़े दुःखी मन से कहा... " अब हमारा एक दूसरे से मिलने का कोई मतलब नहीं । आज से हमारे रास्ते अब अलग हुए । तुम अपने रास्ते , मैं अपने रास्ते.... ठीक है " ।
लड़का रोता हुआ उठ खड़ा हुआ औऱ लड़की के गले लग गया ।
लड़की ने एक झटके में उस लड़के को ख़ुद से दूर कर दिया और निराशा भरे लहज़े में कहा...." अब दूरी ही ठीक है , बेकार समय नष्ट करने से कोई लाभ नहीं...चले जाओ मेरी जिंदगी से हमेशा के लिए " ।
लड़का ने अपने आँसू को पोंछते हुए फ़िर अपने हाथों से उस लड़की के हाथ को ज़बरन पकड़ अपने पास खींचा औऱ सिसकते हुए कहा...." एक दूसरे से जुदा होना तुम्हारे लिए आसान हो सकता है , लेकिन मेरे लिए ये संभव नहीं है । मैं तुम्हारे बिना जिंदा नहीं रह पाऊँगा.....कसम से " ।
अब लड़की भी थोड़ी भावुक हो गई और उसे समझाने लगी...." देखो , मैं तुम्हारे जज्बातों को समझ रही हूँ लेकिन अगर हमारे परिवार वाले राजी नहीं हैं तो फ़िर हम क्या कर सकते हैं...तुम्हीं बताओ ".....!
दोनों के इस अंतिम प्रेमालाप को बहुत देर तक गौर से देख रहा पार्क का दरबान गुस्से में भड़क गया औऱ उसने चिल्लाकर अपना डंडा पटकते हुए कहा......" सालों , भागते हो कि नहीं यहाँ से...यहाँ गुटरगूँ करने पर कल से बेहद सख़्त प्रतिबंध है.....अंधों , वो सामने बोर्ड पर इतना बड़ा- बड़ा सूचना लिखा नहीं दिखता तुमलोगों को...जल्दी भागो यहाँ से , नहीं तो टांगे तोड़ दूँगा ".....!
दरबार की सख़्ती के बाद डर के मारे दोनों हड़बड़ा गए और लड़का पूरब दिशा की ओर 5 मीटर प्रति सेकेंड की रफ़्तार से भागा जबकि लड़की दक्षिण की दिशा में 3 मीटर प्रति सेकेंड की रफ़्तार से भागी ।
तो दोस्तों अब ये बताएं कि ठीक 3 घंटे बाद दोनों के बीच की दूरी क्या होगी औऱ दोनों को पुनः इसके दुगुने गति से एक दूसरे से मिलने में कितना वक़्त लगेगा.......इसके साथ ही ये भी बताएं कि उन दोनों के वहाँ से भागने के ठीक बीस मिनट बाद अगर दरबान 8 मीटर प्रति सेकेंड की रफ़्तार से उनका पीछा करता है तो ठीक कितनी देर बाद उन्हें दबोच लेगा........?????
........" प्रश्नपत्र समाप्त "........!