फ़ास्ट न्यूज़ राजस्थान। कुम्हेर थाना इलाके के छापर मोहल्ला में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब जब्त की है। आबकारी विभाग के पीओ रूप सिंह शेखावत ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि छापर मोहल्ला कुम्हेर में ओमप्रकाश के घर में राजेंद्र नाम का व्यक्ति स्प्रिट से तैयार की गई शराब को सप्लाई करने जा रहा है। सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने ओमप्रकाश के घर दबिश दी। घर में 22 कार्टून मिली जिन्हें चेक किया तो उसमें 1056 देसी शराब के पव्वे थे। 2 हजार दूसरी ब्रांड के पव्वे मिले। शराब की बोतल पर लगाने के लिए 1 हजार लेवल, बोतल पैक करने की मशीन मिली। कार्रवाई के दौरान आरोपी वहां से फरार हो गए। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।