फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने श्रीलंका की चुनौती है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका मात्र 93 रन ही बना सकी। मेगन स्कट ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। मैच के दौरान एक गजब का नजारा देखने को मिला। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया मेंस टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क शारजाह पहुंचे। वह विमेंस टीम और पत्नी एलिसा हीली को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20I और वनडे सीरीज के बाद मिचेल स्टार्क छुट्टियों पर हैं।