फ़ास्ट न्यूज़इंडिया राजस्थान। बांसवाड़ा मै माननीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी व महामहिम राज्यपाल महोदय श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्य्मंत्री भजनलाल की उपस्थिति में मानगढ़ धाम में दिव्य धूणी के दर्शन कर श्री गोविंद गुरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व आरोग्यमय तथा मंगलमय जीवन हेतु प्रार्थना की। साथ ही माननीय राष्ट्रपति महोदया जी के साथ धूणी परिसर में वृक्षारोपण किया।