बयाना के सदर थाना इलाके के गांव चकबीछी में घर से स्कूल पढ़ने निकली दो मासूम बहनो के लापता होने से मचा हड़कंप। चकबीछी निवासी मनोज धाकड़ अपनी दो बेटियो 9 वर्षीया पूजा और 5 वर्षीया भूरी को रास्ते में खड़ा कर खेत पर देने गया था मां को खाना लेकिन 10 मिनट बाद जब वापस लौटा तो गायब मिली दोनों बेटियां। साधु वेशधारी दो व्यक्तियों द्वारा दोनो बच्चियों के अपहरण की परिजन जता रहे है आशंका। झील चौकी पुलिस को मामले की दी गई है सूचना।