फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी फर्रुखाबाद। जिले भर के लेखपालों ने सदर तहसील में बृहस्पतिवार को भी धरना दिया। उन्होंने कहा कि जिस वक्त लेखपालों पर हमला हुआ, उस समय एसडीएम, सीओ और थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौजूद थे। इसके बावजूद पीटा और अभिलेख फाड़ दिए। एडीएम ने लेखपालों से ज्ञापन लेकर धरना समाप्त करने के लिए कहा, मगर लेखपालों ने एसओ के निलंबन तक आंदोलन जारी रखने की बात कह दी।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की स्थानीय शाखा जिलाध्यक्ष अजीत द्विवेदी की अगुवाई में जिले भर के लेेखपाल सदर तहसील में धरना पर बैठे। उन्होंने कहा कि नवाबगंज के उखरा गांव में धरना के वक्त सीओ कायमगंज और नवाबगंज थानाध्यक्ष की मौजूदगी में लेेखपालों के साथ मारपीट व सरकारी अभिलेख फाड़ना गंभीर बात है। मुकदमा लिखाने के लिए लेखपालों को थाने में धरना देना पड़ा।
इससे साफ है कि थानाध्यक्ष आरोपियों से मिले हैं। थानाध्यक्ष को तुरंत हटाया जाना चाहिए। वीडियो में जितने भी लोग दिख रहे हैं, सभी की हर हाल में गिरफ्तारी होनी चाहिए। कहा कि जो लेखपाल शस्त्र लाइसेंस लेने के इच्छुक हैं, उन्हें जटिल प्रक्रियाओं की बजाय एसडीएम की संस्तुति पर लाइसेंस जारी किए जाएं। मांग की कि तीनों तहसीलों में उच्चाधिकारियों ने जिन लेखपालों पर कार्रवाई की है, उसे तुरंत वापस लिया जाए।
एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने सदर तहसील में पहुंचकर ज्ञापन लिया। उन्होंने सभी मांगों को पर विचार कर पूरी करने का आश्वासन दिया। कहा कि धरना समाप्त कर दें। मगर लेखपालों ने सभी चार मांगों के पूरा होने तक धरना समाप्त न करने की बात कही। लेखपालों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने पर आशीष वर्मा, सावन कुमार, प्रवीन कुमार दुबे, उदय प्रताप सिंह, विवेक पांडेय के अलावा तीनों तहसीलों के पदाधिकारी व लेखपाल मौजूद रहे।मितेश कुमार सिन्हा डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ 151045769