फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया की रिपोर्ट 👍मैच की सभी व्यवस्थाएँ उत्कृष्ट हों जिससे देश-विदेश में ग्वालियर का नाम हो – श्री सिलावट
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों की समीक्षा
4 अक्टूबर तक सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण करने के दिए निर्देश
6 अक्टूबर को भारत और बांगलादेश के बीच होगा टी-20 क्रिकेट मैच
ग्वालियर 02 अक्टूबर 2024/ आपसी समन्वय बनाकर मैच से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को उत्कृष्टता के साथ अंजाम दें। व्यवस्थायें ऐसी हों जिससे दर्शक, खिलाड़ी एवं ऑफिशियल्स ग्वालियर के मैच से अच्छे अनुभव लेकर जाएँ और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर का नाम हो। यह बात जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत और बांगलादेश के बीच होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने बुधवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा एमपीसीए व जीडीसीए के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने बैठक के बाद स्टेडियम के विभिन्न स्टैण्ड व मैदान का भी जायजा लिया। बैठक में में तय किया गया कि पार्किंग सहित दर्शकों के आवागमन व अन्य व्यवस्थाओं की फायनल रिहर्सल 5 अक्टूबर को की जायेगी।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिलेवासियों से अपील की है कि ग्वालियर को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिलना हम सबके लिये गर्व की बात है। इसलिए सभी जिलेवासी सुव्यवस्थित रूप से मैच संपन्न कराने में सहभागी बनकर एक अच्छे मेजबान होने का परिचय दें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि स्टेडियम की क्षमता 29 हजार दर्शकों की है। इसलिए सभी को टिकिट मिलना भी संभव नहीं है।
बैठक में संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अमित सांघी कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, श्री कुमार सत्यम व श्री टी एन सिंह, जीडीसीए के अध्यक्ष श्री प्रशांत मेहता, एमपीसीए के अधिकारी श्री रोहित पण्डित एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधिगण विशेष रूप से मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, जन सुविधाएँ एवं चिकित्सा आदि से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थायें हर हाल में 4 अक्टूबर तक पूर्ण कर लें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि टिकिटों की कालाबाजारी को सख्ती से रोकें। श्री सिलावट ने खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने पर भी बल दिया।
कुल 13 पार्किंग बनाईं, शुल्क देकर दर्शक अपने वाहन पार्क कर सकेंगे
एमपीसीए व जीडीसीए द्वारा निजी एजेंसी के सहयोग से कुल 13 पार्किंग बनवाई गईं हैं। चार पहिया वाहन के लिए 100 रूपए एवं दुपहिया वाहन पार्क करने के लिये 50 रूपए शुल्क रखा गया है। साथ ही कहा कि सभी पार्किंग स्थल पर भी रोशनी, पेयजल, अस्थायी शौचालय व सीसीटीव्ही कैमरे की पुख्ता व्यवस्था करें। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में पार्किंग व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुल 13 पार्किंगों में 7 चार पहिया वाहनों के लिये और 6 पार्किंग दुपहिया वाहनों के लिये रहेंगीं। मोतीझील की ओर और गोल पहाड़िया की तरफ यह पार्किंग बनाई गई हैं।
शाम 4 बजे खुलेंगे स्टेडियम के गेट, दर्शकों से समय से पहुँचने का आग्रह
बैठक में जानकारी दी गई कि मैच के दिन यानि 6 अक्टूबर को सायंकाल 4 बजे श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के सभी गेट खोल दिए जायेंगे। जिन दर्शकों ने मैच के लिये टिकिट लिए हैं, उनसे समय से स्टेडियम पहुँचकर स्थान ग्रहण करने का आग्रह किया गया है।
परेशानी से बचने के लिये स्वयं वाहन चलाकर या पूल वाहनों से आएँ
बैठक में स्पष्ट किया गया कि गोल पहाड़िया से आगे तिघरा तिराहे, बहोड़ापुर, पुरानी छावनी चौराहा ऋतुराज होटल एवं मोतीझील से आगे उन्हीं लोगों को स्टेडियम की ओर जाने की अनुमति होगी, जिनके पास टिकिट होंगे। दर्शकों से आग्रह किया गया है कि वे परेशानी से बचने के लिये ड्रायवर की बजाय स्वयं वाहन ड्राइव करके आएँ। यथासंभव पूल वाहन से भी आने की कोशिश करें। वाहन में जिनके पास टिकिट होंगे उन्हें ही स्टेडियम रोड़ पर जाने दिया जायेगा।
शहर में चिन्हित स्थलों से बसों की और दूर वाली पार्किंग से टमटम की व्यवस्था
दूरस्थ पार्किंग स्थल से दर्शकों को स्टेडियम तक पहुँचाने के लिये टमटम की व्यवस्था भी की जा रही है। साथ ही शहर में ऐसे स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं जहाँ से विशेष बसों के जरिए दर्शकों को पार्किंग स्थल तक पहुँचाया जा सके। बसों की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी।
स्टेडियम से जुड़े मार्गों पर भी रहेगी रोशनी
दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्टेडियम को जोड़ने वाले मार्गों पर भी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई जा रही है। मोतीझील वाले मार्ग पर स्ट्रीट लाइट के विद्युतीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। यहाँ पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी रखवाए गए हैं। इसी तरह गोल पहाड़िया वाले मार्ग पर भी स्ट्रीट लाइट के लिए अस्थायी विद्युतीकरण का कार्य दो दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने नगर निगम आयुक्त को इस व्यवस्था में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
तीन हॉस्पिटल व 13 चिकित्सा कियोस्क बनेंगे
स्टेडियम परिसर में चिकित्सा सेवाओं की एहतियात बतौर पुख्ता व्यवस्था की गई है। दोनों टीमों के ड्रेसिंग रूम की ओर अलग-अलग अस्थायी हॉस्पिटल स्थापित किए गए हैं। साथ ही एक अतिरिक्त आईसीयू भी स्टेडियम परिसर में बनाया गया है। इसके अलावा विभिन्न स्टेण्ड में प्राथमिक चिकित्सा के लिये 13 चिकित्सा कियोस्क भी बनाए जायेंगे। एमपीसीए द्वारा खिलाड़ियों के इलाज के लिये अपोलो हॉस्पिटल में व्यवस्था कराई गई है। इसके अलावा जेएएच एवं जिला चिकित्सालय को भी अलर्ट किया गया है।