बयाना- आज अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। शहर के श्री अग्रसेन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृद्ध जन, भामाशाह और मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान के साथ ही सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति रविंद्र कुमार रजनी अग्रवाल रहे। जबकि अध्यक्षता अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद्र सिंघल कर रहे हैं। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, व्यापार महासंघ अध्यक्ष विनोद सिंघल, रज्जी नावली, सुरेश समोगर, अनिल लोहिया, योगेश मित्तल, नगर पालिका पार्षद कमल आर्य, बृजमोहन गुप्ता एडवोकेट, डॉ. रामकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने भिन्न-भिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही समाज के बच्चों की ओर से महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियां और धार्मिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। छात्राओं ने धार्मिक भजनों, राजस्थानी गीतों, पर कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही गरबा, डांडिया पर भी प्रस्तुति दी।
अग्रसेन जयंती कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र दमदमा ने बताया कि आज सुबह अग्रवाल पंचायती मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद झंडा रोहण के साथ रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। अब शाम 5:00 बजे से बैंड बाजों और झांकियों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होकर शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम में संतोष सिंघल, मुकुट बागरैन, रमन लाल, सुनील खानखेड़ा,सत्यप्रकाश गुप्ता, प्रशांत अग्रवाल, विशेष मदनपुर, पंकज ठेकेदार, मनोज दमदमा, लक्ष्मण सिकंदरा, महेश तालचिढ़ी,आशीष सिंघल,सीए विष्णु गर्ग, हितेश गोयल, मुरली मोहन एडवोकेट, अमन झालानी आदि के साथ-साथ अग्रवाल समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।