यूपी फर्रुखाबाद। जनपद कि हदीशा वेगम पत्नी हसरूददीन निवासी नगला खेम रैगाई पो० भोजपुर थाना कमालगंज तह० सदर जनपद फर्रुखाबाद की मूल निवासिनी है। प्रार्थिनी वहुत गरीब है। प्रार्थिनी ने अपने लडके की शादी 6 माह पूर्व गंगाइच थाना कमालगंज में की थी। दिनांक 29 सितम्बर 2024 को समय करीब 3 वजे रोशनी पत्नी नूर आलम ने कहा कि तुम किसी काम के नहीं हो और तुम विकलांग हो इसी को लेकर झगडा फसाद करने लगे नूर आलम की मां के साथ मारपीट करने लगे और उसने घर से अपने मां वाप को भी बुला लिया। वकील पुत्र भूरा व गुड्डू उर्फ शहरोज पत्नी वकील व दो तीन व्यक्ति अज्ञात निवासीगण गंगाइच थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद भी अपनी लडकी का साथ देने लगे और प्रार्थिनी के साथ मारपीट करने लगे और कहने लगे कि हम विकलांग लडके साथ नहीं रहने देगे और उस पर झूठा मुकदमा भी दर्ज करके जेल में भिजवा दूँगा लडकी व उसके मां वाप ने तिजोरी की चावी लडकी के पास थी तो उसे तिजोरी से अपना माल व अपनी सास का माल एक छपका वजन 10 ग्राम व एक हार 10:50 ग्राम व एक अंगूठी 2.50 ग्राम और 25 हजार रूपये निकाल लिये और अपने वैग के अन्दर रखकर अपने मां व वाप के साथ चली गयी फिर वाद में कहा कि तुम मुझे छोड भी दो तो मुझ पर कोई फर्क नहीं पडने वाला है। मेरा काम हो गया है अब मुझ पर कोई फर्क नहीं पडेगा। प्रार्थिनी के पास जिसकी आडियो रिकार्डिंग भी है। रिपोर्ट - मितेश कुमार सिन्हा डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ 151045769
