जम्मू कश्मीर सुंदरबनी। 15 दिनों से चल रहे सुंदरबनी प्रीमियर लीग कास्को टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। इस अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 72वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कपिल देव शर्मा, पूर्व पार्षद सुंदरबनी मनोज कुमार, डॉक्टर विजय सूदन, फिजिकल एजुकेशन टीचर तिलक राज विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। समापन के अवसर पर आज फाइनल मुकाबला झूला एस एवं राजवीर सीसी के बीच खेला गया। 12-12 ओवर के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजवीर सीसी की तरफ से 59 रन बनाए गए। जिसमें सुकरण ने 21 और राजवीर ने 11 रन बनाए तथा मुकेश द्वारा तीन विकेट लिए 59 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए झूला एस की टीम के 8 खिलाड़ी 11 ओवर में आउट हो गए। मगर 11 ओवर खत्म होने से पहले ही झूला एस ने निर्धारित 60 का स्कोर बनाकर यह फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला आयोजित होगा। यह सुंदरबनी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट भी सुंदरबनी में स्थित भारतीय सेना मैदान में सुंदरबनी मैं आयोजित होगी। देखे सुन्देरबानी से रिपोर्टिंग इंचार्ज राजिंदर सिंह की रिपोट 151166762