यूपी फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बुंदेलखंड जोनल उपाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि किसानो को उपयुक्त समय पर खाद सरकारी दुकान से नहीं मिल रही है इसलिए भाकियूटि जिला प्रतिनिधि मंडल क़ृषि अधिकारी से करेगी मुलाक़ात संतोष जनक जबाब नहीं मिलने पर कर सकती है 6 अक्टूबर के बाद घेराव। देखे फर्रुखाबाद से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ मितेश कुमार सिन्हा की रिपोट 151045769
बाइट प्रभाकांत मिश्र ज़ोनल उपाध्यक्ष