नई दिल्ली सामने आई Liam Payne की मौत की वजह, Autopsy रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे नई दिल्ली लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, मैच में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड नैनीताल नैनीताल में अभी से पड़ने लगी जबरदस्‍त ठंड, टेम्‍प्रेचर गिरकर पहुंचा 18.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस पटना IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन लखनऊ नगर निगम में म्यूटेशन फीस कम करने की तैयारी, निम्न व सामान्य वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत नई दिल्ली आईटी शेयरों पर है निवेशक की नजर, कल दो बड़ी कंपनियों ने जारी किये थे तिमाही नतीजे नई दिल्ली लॉरेंस बिश्नोई का Salman Khan के लिए ऑफर, 5 करोड़ दो हम भूल जाएंगे पुरानी दुश्मनी मसूरी LBSNAA मसूरी में युवक ने श्रृंगार कर पहनी साड़ी और लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस नई दिल्‍ली भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा इतिहास नई दिल्‍ली भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा वाराणसी सिरफिरे नेपाली युवक ने फावड़े से पांच पर किया हमला, साजिश समझ आक्रोशित हुए लोग मथुरा एक गलती और चली गई 5 लोगों की जान, शवों को देख मची चीख-पुकार; हर आंख से निकला आंसू गोरखपुर बच्‍चों का आपत्‍त‍िजनक वीडियो बेच रहा था किशोर, पर्दाफाश के बाद मचा हड़कंप भुवनेश्वर भुवनेश्वर में फर्जी काल सेंटर चलाने के आरोप में 6 गिरफ्तार, शातिर तरीके से लोगों को लगा रहे थे चूना पडरौना लापरवाही बरतने पर दो थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल
EPaper LogIn
नई दिल्ली - सामने आई Liam Payne की मौत की वजह, Autopsy रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे     नई दिल्ली - लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, मैच में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड     नैनीताल - नैनीताल में अभी से पड़ने लगी जबरदस्‍त ठंड, टेम्‍प्रेचर गिरकर पहुंचा 18.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस     पटना - IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन     लखनऊ - नगर निगम में म्यूटेशन फीस कम करने की तैयारी, निम्न व सामान्य वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत     नई दिल्ली - आईटी शेयरों पर है निवेशक की नजर, कल दो बड़ी कंपनियों ने जारी किये थे तिमाही नतीजे     नई दिल्ली - लॉरेंस बिश्नोई का Salman Khan के लिए ऑफर, 5 करोड़ दो हम भूल जाएंगे पुरानी दुश्मनी     मसूरी - LBSNAA मसूरी में युवक ने श्रृंगार कर पहनी साड़ी और लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस     नई दिल्‍ली - भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा इतिहास     नई दिल्‍ली - भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा     वाराणसी - सिरफिरे नेपाली युवक ने फावड़े से पांच पर किया हमला, साजिश समझ आक्रोशित हुए लोग     मथुरा - एक गलती और चली गई 5 लोगों की जान, शवों को देख मची चीख-पुकार; हर आंख से निकला आंसू     गोरखपुर - बच्‍चों का आपत्‍त‍िजनक वीडियो बेच रहा था किशोर, पर्दाफाश के बाद मचा हड़कंप     भुवनेश्वर - भुवनेश्वर में फर्जी काल सेंटर चलाने के आरोप में 6 गिरफ्तार, शातिर तरीके से लोगों को लगा रहे थे चूना     पडरौना - लापरवाही बरतने पर दो थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

नर्गिस
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    02 Oct 2024 10:42 AM



नर्गिस ने 

वो भी एक अजीब दौर था। चुंबन शब्द पर बात करना ही गुनाह की श्रेणी शुमार था। इस पर हमने एक किस्सा सुना था। एक संगीत चैनल पर अन्नू ने भी उस दिन याद दिलाया। यह बात 1948 की है। आरके स्टूडियो में ‘बरसात’ की शूटिंग चल रही थी। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और हीरो थे राजकपूर। किसी शाट पर गाड़ी अटक गयी। शूटिंग रोकनी पड़ी। राजकपूर स्क्रिप्ट पर डिस्कस करने अपने रूम में चले गए। हीरोइन नर्गिस कोने में बैठी कोई स्क्रिप्ट पढ़ने लगी। उनकी आंखों से झर-झर आंसू बहने लगे। सबने इसे देखा। मगर पूछने की हिम्मत नहीं हुई। 

तभी उधर जाने कहां से उछलते-कूदते शम्मी कपूर आ टपके। राजकपूर के छोटे भाई, मस्तमौला। उम्र रही होगी, सत्रह-अठारह साल की। दाढ़ी-मूंछ निकल ही रही है। आंखों में बलां की शरारत। उनको राज साहब से कुछ जेबखर्च के सिलसिले में कुछ एक्स्ट्रा पैसा चाहिए था। शम्मी ने भी नर्गिस को रोते देखा। उससे रोने की वजह पूछी। 

नर्गिस ने शुरू में तो बताने से इंकार कर किया। लेकिन जब इसरार किया तो राज खोल दिया। 'आवारा' की स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं। क्या ज़बरदस्त किरदार है हीरोइन का। पढ़ कर आंसू आ गए। काश! ये किरदार मुझे मिल जाता। उन दिनों राजकपूर और नर्गिस के रोमांस का कोई चक्कर नहीं था। अगर था भी तो ढका-छुपा। शम्मी को खुद पर बहुत गुमान था। ये कौन बड़ी बात है? मैं अभी राज साहब से बोल देता हूं। इस पर नर्गिस को शरारत सूझी। अगर तुम मुझे ये फिल्म दिलवा दो तो मैं तुम्हें एक 'किस्स' दूंगी। यह कहते हुए नर्गिस ने अपने गाल की ओर ईशारा कर दिया। शम्मी की आंखों में चमक आयी। ज़रूर! तब तो ज़रूर भाई साहब से बात करूंगा। 

कुछ अरसा गुज़र गया। राजकपूर-नर्गिस का रोमांस खासा परवान चढ़ गया। ऐसे में राजकपूर को 'आवारा' की हीरोइन के लिए नर्गिस के सिवा और कुछ दिखने का सवाल ही पैदा नहीं होता था। इधर नर्गिस ने भी ‘आवारा’ के लिए जी-जान लगा दी। उन दिनों आर.के. स्टूडियो में ‘आवारा’ की शूटिंग चल रही थी। एक बार फिर शम्मी को जेब खर्च के सिलसिले कुछ एक्स्ट्रा पैसे की ज़रूरत पड़ी। वो राज साहब से मिलने स्टूडियो आये। लेकिन ‘बरसात’ की शूटिंग के दौरान दिखे शम्मी और अब वाले शम्मी में ज़मीन आसमान का फ़र्क था। अब शम्मी 21 साल के ऊंचे कद वाले भरपूर दिलकश जवान थे, पतली-पतली मूंछ वाले और गोरे-चिट्टे। 

नर्गिस ने शम्मी को देखा। एक अरसे बाद देख रही तो उसे। कुछ पहचाना सा चेहरा लगा। वहीं खड़े एक स्पॉट से पूछा। उसने बताया शम्मी है यह। तभी नर्गिस ने देखा कि शम्मी उसी की और बढ़ा चला आ रहा है। वो पशोपेश में पड़ गयीं। तभी नर्गिस को 'बरसात' की शूटिंग के दौरान शम्मी से किया 'किस्स' वाला वादा याद आ गया। मुझे 'आवारा' दिला दो तो मैं तुम्हें किस्स दूंगी। सकपका गयीं नर्गिस। उन्हें लगा शम्मी अपना वादा याद कराने आया है। लेकिन वो वादा तो मैंने किशोर शम्मी से किया था! यह तो भरा-पूरा जवान है। मैं तो इसे न देती किस्स। यह सोचते ही नर्गिस वहां से भाग खड़ी हुई। उन्हें भागते हुए देख शम्मी हैरान हुए। यह जानने के लिए कि बात आखिर बात क्या है, शम्मी भी पीछे-पीछे भागे। यह नज़ारा देख यूनिट के बाकी लोग भी हैरान हुए। 

आखिर थक कर नर्गिस बैठ गयी। चेहरा छुपा लिया। वहीं शम्मी भी आ गये। यों भागने की वजह पूछी। जब नर्गिस ने उन्हें भागने की वजह बतायी तो शम्मी जोर से हंस पड़े। अरे मैं तो कब का भूल चुका हूं उस वादे को। लेकिन आज आपने याद दिलाया है तो वसूलने का हक़ तो बनता ही है। नर्गिस घबड़ा गयी। लेकिन तब और अब में फ़र्क भी तो बहुत आ गया है। शम्मी हंस पड़े। तो ठीक है। लेकिन वादा तो वादा ही है। निभाना तो पड़ेगा ही। चलिए किस्स के बदले ग्रामोफोन हो जाये। नरगिस ने राहत की सांस ली और बड़ी खुशी-खुशी ही नहीं, आनन-फानन में ये वादा पूरा कर दिया। 

-



Subscriber

186407

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - सामने आई Liam Payne की मौत की वजह, Autopsy रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे     नई दिल्ली - लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, मैच में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड     नैनीताल - नैनीताल में अभी से पड़ने लगी जबरदस्‍त ठंड, टेम्‍प्रेचर गिरकर पहुंचा 18.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस     पटना - IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन     लखनऊ - नगर निगम में म्यूटेशन फीस कम करने की तैयारी, निम्न व सामान्य वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत     नई दिल्ली - आईटी शेयरों पर है निवेशक की नजर, कल दो बड़ी कंपनियों ने जारी किये थे तिमाही नतीजे     नई दिल्ली - लॉरेंस बिश्नोई का Salman Khan के लिए ऑफर, 5 करोड़ दो हम भूल जाएंगे पुरानी दुश्मनी     मसूरी - LBSNAA मसूरी में युवक ने श्रृंगार कर पहनी साड़ी और लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस     नई दिल्‍ली - भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा इतिहास     नई दिल्‍ली - भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा     वाराणसी - सिरफिरे नेपाली युवक ने फावड़े से पांच पर किया हमला, साजिश समझ आक्रोशित हुए लोग     मथुरा - एक गलती और चली गई 5 लोगों की जान, शवों को देख मची चीख-पुकार; हर आंख से निकला आंसू     गोरखपुर - बच्‍चों का आपत्‍त‍िजनक वीडियो बेच रहा था किशोर, पर्दाफाश के बाद मचा हड़कंप     भुवनेश्वर - भुवनेश्वर में फर्जी काल सेंटर चलाने के आरोप में 6 गिरफ्तार, शातिर तरीके से लोगों को लगा रहे थे चूना     पडरौना - लापरवाही बरतने पर दो थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल