इटियाथोक(गोंडा)
जिला अधिकारी को पत्र देकर झूठी शिकायत करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।ग्राम हरदैंया भटपुरवा के अमेरिका प्रसाद, वीरेंद्र,विश्वनाथ गौतम ने गांव के अन्य ग्रामीणों व ग्राम प्रधान का नाम पत्र में लिखकर जिलाधिकारी से ग्राम पंचायत में तालाब पर कब्जा किए जाने की शिकायत की थी।डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मामले की जांच की तो शिकायतकर्ताओं ने कोई भी प्रार्थना पत्र देने से इनकार कर दिया।वहीं राजस्व टीम को मौके पर कोई कब्जा भी नहीं मिला।इस मामले की शिकायत ग्राम प्रधान सूर्य नारायण गोस्वामी ने पुलिस अधीक्षक से की।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विश्वनाथ गौतम,अमेरिका प्रसाद व वीरेंद्र के खिलाफ झूठी शिकायत करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्टिंग इंचार्ज पवन कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट