फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती रामपुर गांव में एक खूंखार जंगली सियार के हमले से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सोमवार रात तीन बजे सियार ने घर के बाहर सो रहे राकेश राम, अंशु राम और मुलायम राम पर हमला कर दिया तभी राकेश राम की पत्नी किरण ने जोर-जोर से आवाज लगाई किरण की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा होकर लाठी डंडे से सियार को घेरकर मार डाला। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने सियार को घेरने का प्रयास किया। कुत्तों के भौंकने से ग्रामीण जाग गए, लेकिन तब तक सियार ने उन पर हमला कर दिया। घायल युवकों को अस्पताल भेजा गया, जहां तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घटना की सूचना के बाद वन विभाग के दरोगा पन्ना लाल सोनकर अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंची और मरे हुए सियार को कब्जे में लेकर कादीपुर रेलवे लाइन के समीप गड्ढे में गडवा दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने पहले भी सियार की मौजूदगी की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। घटना के बाद गांव में सियार की दहशत फैल गई है, और लोग अब सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर 151166686