फास्ट न्यूज इंडिया बुलंदशहर जहाँगीराबाद। कोतवाली पुलिस ने भोले भाले किसानों को ज्यादा किराया दिलाने का झांसा देकर उनसे ट्रैक्टर और जेसीबी की ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही से सात ट्रैक्टर और एक जेसीबी भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए शातिरों के कुछ साथी अभी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मंगलवार को कोतवाली जहाँगीराबाद में आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ गिरिजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि किसानों को उनके ट्रैक्टर पीडब्लूडी में लगवाकर ज्यादा किराये दिलवाने का झांसा कुछ लोगों ने दिया था। ट्रैक्टर ले जाकर एक महीने किसानों को किराया भी आरोपियों ने दिया लेकिन उसके बाद किसानों को न तो किराया ही मिला और न ही ट्रैक्टर वापस मिला। सीओ ने बताया कि आरोपियों ने किसानों को झांसा देकर उनके ट्रैक्टर फर्जी तरीके से अन्य स्थानों पर बेच डाले। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच की। जिसके बाद कस्बा चौकी इंचार्ज नितिन जावला और ग्यारह मील चौकी इंचार्ज उम्मीद अली ने अपनी टीम के साथ मिलकर अमित निवासी जुगसना कलां, बॉबी निवासी ग्राम जनौरा, औरंगाबाद व सोनू निवासी खैरपुर, बीबीनगर को स्याना, बाबूगढ़ आदि स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सात ट्रैक्टर व एक जेसीबी भी बरामद की है। पुलिस को सोनू व बॉबी का आपराधिक इतिहास भी मिला है। दोनो आरोपी पहले भी गौतमबुद्धनगर और मेरठ आदि थानों से जेल जा चुके हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।