फास्ट न्यूज़ इंडिया चैनल महाराष्ट्र मुम्बई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तैयारी का केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) द्वार जायजा लेने के बाद जहां राज्य सरकार चुनावी मोड़ में आ गई तो वहीं दूसरी राज्य में सियासी पारा भी चढ़ गया है। महायुति और महाविकास आघाडी (MVA) दोनों में मोटे तौर पर तीन-तीन पार्टियां हैं। लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार दोनों गठबंधन विधानसभा चुनावों में पांच साल बाद नए समीकरणों के साथ जनता के बीच जाएंगे। दोनों गठबंधनों की तरफ से सीट शेयरिंग को लेकर मशक्कत जारी हैं लेकिन छह पार्टियों के 30 दिग्गज कहां से लड़ेंगे। उनकी सीट का क्या हाल है? इसका अनुमान में सर्वे में सामने आया है। शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे को छोड़कर बाकी सभी बड़े नेता चुनाव में उतरेंगे।किस दिग्गज की सीट फंस सकती है?
महाराष्ट्र के वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक और सेफोलॉजिस्ट दयानंद नेने कहते हैं कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के फिर से जीतने में अभी तक कोई खतरा नहीं दिख रहा है लेकिन चुनावों में कुछ दिग्गजों की सीटें फंसने की संभावना उभर रही है। नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर देवेंद्र फडणीस की घेरेबंदी की कोशिश की जा रही है। अभी तक राजनीतिक हलकों में अनिल देशमुख और सुनील केदार के नाम सामने आए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अजित पवार के चुनाव लड़ने को स्थिति साफ नहीं है। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि पार्टी कहेगी तो लड़ूंगा। बारामती से युगेंद्र पवार के लड़ने की चर्चाओं के बीच अजित पवार खुद लड़ेंगे या फिर उनके बेटे उतरेंगे अभी साफ नहीं हुआ है। अजित पवार की बारामती पर सस्पेंस
सेफोलॉजिस्ट दयानंन नेने ने अपने अनुमान में कहा है कि बीजेपी में फडणवीस के अलावा टॉप फाइव नेताओं में शामिल सुधीर मुनगंटीवार और आशीष शेलार को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। ऐसे ही शिवसेना में उदय सामंत, संजय शिरासाट और गुलाबराव पाटिल जीतते दिख रहे हैं लेकिन शंभूराज देसाई और तानाजी सावंत की सीटें फंस सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) की पार्टी में बारामती सीट पर सवालिया निशान लगा हुआ कि क्या अजित पवार लड़ेंगे या फिर उनके बेटे उतरेंगे। अजित पवार की सीट को छोड़ बाकी चारों दिग्गज जीतते दिख रहे हैं।रोहिणी को लगाना पड़ेगा जोरदयानंन नेने के अनुसार कांग्रेस के पांचों शीर्ष नेता आराम से जीतने की स्थिति में हैं। शिवसेना यूबीटी में भी ऐसी ही स्थिति है। मुंबई की वर्ली (वरली) सीट से आदित्य ठाकरे के साथ बाकी शीर्ष चार नेता भी जीतते दिख रहे हैं। एनसीपी (शरदचंद पवार) के टॉप फाइव नेताओं में जयंत पाटिल, जितेन्द्र आव्हाड, राेहित पवार के जीतने की पूरी संभावना हैं। जालना से राजेश टोपे भी जीतते दिख रहे हैं लेकिन एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे जो मुक्ताई नगर से लड़ने की योजना बना रही हैं उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा फास्ट न्यूज़ इंडिया स्टेट ब्यूरो चीफ चैनल महाराष्ट्र जीतेंद्र केदारनाथ पांडेय 151144426