फास्ट न्यूज़ राजस्थान,भरतपुर युवा नेता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एमएसजे कॉलेज भरतपुर एड. विजय चौधरी लखनपुर ने सीएम निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को विधानसभा क्षेत्र नदबई और जिले को विकास की अनेक सौगात देने व राजस्थान के विकास को गति देने के लिए किए गए विदेश दौरे से लौटने पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी, सीएम भजनलाल शर्मा ने अटारी लखनपुर क्षेत्र की सड़कों को ठीक करने व शाहपुर के बाईपास निर्माण के लिए जल्द विभाग को निर्देश देने को कहा, एड. विजय चौधरी ने जिले के किसानों को प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ दिलाने एवं अतिवृष्टि से क्षेत्र में हुए फसल नुकसान की गिरदावरी कराकर मुआवजा दिलाने की मांग रखी तथा बाणगंगा नदी का पानी अटारी लखनपुर क्षेत्र तक लाने, स्टेडियम, युवाओं को दौड़ने का ट्रैक व जिम बनाने, कॉलेज खोलने, सभी विषयों का शानदार उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाने, अटारी लखनपुर को नगर पालिका का दर्जा दिलाने, तहसील व उपखण्ड बनाने, पंचायत समिति बनाने, जेएम कोर्ट खुलवाने, विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय, उप जिला अस्पताल बनाने, कृषि एवं उद्यान विभाग का कार्यालय खोलने, किसानों को कृषि योजनाओं के जिले के टारगेट बढ़ने, क्षेत्र के आवारा गोवंश की समस्या निवारण के लिए प्राचीन श्री लडडू गोपाल मंदिर, लखनपुर पर गौशाला खोलने, सर्व सुविधा युक्त छात्रों को पुस्तकालय, सरकारी विश्राम गृह, बस स्टैण्ड, युवाओं को जिम, नगला मई में 33/11 KW जीएसएस बनवाने, उपखण्ड मुख्यालय नदबई पर एडीजे कोर्ट खोलने, एनएच 21 पर हो रही गोवंश की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस हाईवे को पशु मुक्त करने सहित जिले के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए सुझाव भी दिए, जिन पर मुख्यमत्री ने विश्वास दिलाया कि जिले के विकास में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी तथा हर क्षेत्र में सभी लोगों को साथ लेकर सर्वत्र विकास किया जाएगा।