फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया हिमाचल प्रदेश। पंडोह डैम से सोमवार को एक शव मिला है। डैम कर्मियों ने झील में एक शव तैरता हुआ देखा और पंडोह पुलिस चौकी को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नाव की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद शव को झील से बाहर निकाला गया। इस दौरान शव की तलाशी ली गई तो जेब उसका आधार कार्ड मिला। जिससे शव की पहचान तोता राम निवासी गांव व डाकघर माहौल तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर उसके परिजनों को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेजा गया है। इस बाबत जांच की जा रही है। चौकी प्रभारी पंडोह राजेंद्र कुमार ने ख़बर की पुष्टि की है। रत्न चंद स्टेट इंचार्ज हिमाचल प्रदेश 151049876