यूपी इटावा। भगवान भोलेनाथ की भव्य बरात नगर में बेंडबाजो व ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से निकाली गई, बरात का नगरवासियों ने जगह जगह पुष्पवर्षा व पूजा अर्चना कर स्वागत किया। श्रीरामलीला कमेटी रजि0 भरथना के तत्वाधान में ब्लॉक परिसर में स्थित माँ दुर्गा मंदिर में पूजन पाठ कर भगवान शंकर की बरात को बतौर अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, पालिकाध्यक्ष अजय यादव गुल्लू ने कमेटी पदाधिकारियोआदि की मौजूदगी में आकर्षक साजसज्ज़ा से शोभायमान रथ पर सवार महादेव की आरती उतार कर व झंडी दिखाकर शुभारंभ कर नगर भ्रमण को रवाना किया गया। कस्बा के प्रमुख मार्गों राजागंज,मोतीगंज,तिलक रोड़, आजाद रोड़, जवाहर रोड़ आदि से ढोल नगाड़ों व बैंडबाजों के साथ भगवान शिव के बरात में सुशोभित भगवान ब्रह्मा,विष्णु, गणेश,माँ दुर्गा,नंदी पर सवार भगवान शिव आदि देवो समेत एक दर्जन से अधिक मनोहारी झांकिया आकर्षण का केंद्र रही,।इस दौरान कमेटी वरिष्ठ संरक्षक मनोज यादव बंटी, सत्यप्रकाश यादव राजा,अध्यक्ष केके यादव, महामंत्री अजय तिवारी गब्बू,कोषाध्यक्ष गणेश कौशल, प्रवीण दुबे मीनू, डॉ सुनील बाजपेयी,रजत कठेरिया,गिरीश नारायण शुक्ला, रामअवतार गुप्ता,राजेश सविता,भगवान दास शर्मा,पंकज पोरवाल आदि मौजूद रहे। देखे इटावा से डिस्ट्रिक इंचार्ज डेली अक्षय कुमार गौतम की रिपोट 151170585