गुजरात हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है गुजरात नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं गुजरात प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है गुजरात अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है गुजरात गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है गुजरात विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था गुजरात हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है गुजरात हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे गुजरात विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया गुजरात गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर गुजरात 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे गुजरात अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त गुजरात टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी
EPaper LogIn
गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

भगवान भोले नाथ की भव्य बारात नगर में बैंड बाजो व ढोल नगाड़ा के साथ धूमधाम से निकाली गई
  • 151170585 - AKSHAYA KUMAR GAUTAM 0 1
    01 Oct 2024 13:59 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया जनपद इटावा के कस्बा भरथना तीर भगवान भोलेनाथ की भव्य बरात नगर में बेंडबाजो व ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से निकाली गई,बरात का नगरवासियों ने जगह जगह पुष्पवर्षा व पूजा अर्चना कर स्वागत किया। श्रीरामलीला कमेटी रजि0 भरथना के तत्वाधान में ब्लॉक परिसर में स्थित माँ दुर्गा मंदिर में पूजन पाठ कर भगवान शंकर की बरात को बतौर अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, पालिकाध्यक्ष अजय यादव गुल्लू ने कमेटी पदाधिकारियोआदि की मौजूदगी में आकर्षक साजसज्ज़ा से शोभायमान रथ पर सवार महादेव की आरती उतार कर व झंडी दिखाकर शुभारंभ कर नगर भ्रमण को रवाना किया गया।कस्बा के प्रमुख मार्गों राजागंज,मोतीगंज,तिलक रोड़, आजाद रोड़, जवाहर रोड़ आदि से ढोल नगाड़ों व बैंडबाजों के साथ भगवान शिव के बरात में सुशोभित भगवान ब्रह्मा, विष्णु, गणेश, माँ दुर्गा,नंदी पर सवार भगवान शिव आदि देवो समेत एक दर्जन से अधिक मनोहारी झांकिया आकर्षण का केंद्र रही, वही काली मंडल एटा के कलाकारों द्वारा देव-दानव का स्वरूप धारण कर प्रदर्शन लोगो के लिए रोमांचकारी रहा।अपराह्न करीब 3 बजे से शुरू हुई बरात को देखने के लिए आधी रात तक सड़क के दोनों और महिलाओं व बच्चो समेत बड़ी संख्या कस्बा वासी डटे रहे,कस्बा वासियो ने जगह जगह भगवान शिव की आरती उतारी, भोग प्रसाद भी चढ़ाया व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।बरात भ्रमण के दौरान कमेटी पदाधिकारी व्यवस्था संभालने में जुटे रहे। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस जवान मुस्तैद रहे।इस दौरान कमेटी वरिष्ठ संरक्षक मनोज यादव बंटी, सत्यप्रकाश यादव राजा,अध्यक्ष केके यादव, महामंत्री अजय तिवारी गब्बू,कोषाध्यक्ष गणेश कौशल, प्रवीण दुबे मीनू, डॉ सुनील बाजपेयी,रजत कठेरिया,गिरीश नारायण शुक्ला, रामअवतार गुप्ता,राजेश सविता,भगवान दास शर्मा,पंकज पोरवाल आदि मौजूद रहे। रिपोर्टर अक्षय कुमार गौतम डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज 151170585



Subscriber

187327

No. of Visitors

FastMail

गुजरात - हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है     गुजरात - नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं     गुजरात - प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है     गुजरात - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है     गुजरात - गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है     गुजरात - विमान में 169 भारतीय ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक सवार था     गुजरात - हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है     गुजरात - हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देंगे     गुजरात - विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया     गुजरात - गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे सावर     गुजरात - 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे     गुजरात - अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त     गुजरात - टेक ऑफ करते ही क्रैश हो गया एअर इंडिया का विमान, मच गई अफरा-तफरी