उत्तराखंड उधम सिंह नगर दिनेशपुर में सोमवार को श्री रामलीला कमेटी द्वारा प्रभु श्री रामकी लीलाका मंचन का शुभारंभ कर दिया गया है ।
श्री रामलीला कमेटीअध्यक्ष योगेश मिगलानीतथा समस्त कमेटी वालों ने मिलकर पंडित श्री सूरज वसिष्ठ द्वारा पढ़े गए मत्रों के साथ विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करके प्रभु श्री राम की लीला की मंचन का शुभारंभ किया ।
प्रथम दिवस श्रीराम नाट्य कला परिषद द्वारा नारद मोह का पाठ किया गया तथामहावीर दल द्वारा आए हुए दर्शकों की बैठने की व्यवस्था तथा अतिथियों का सत्कार किया गया प्रभु श्री राम के जय घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा ।आपको बता दें कि दिनेशपुर मे विगत कई वर्षों सेप्रभु श्री राम की लीला का मंचनश्री राम नाटक कला परिषद द्वारा किया जाता हैजिसको देखने के लिए पूरे क्षेत्र से हर समुदाय के लोग जाति भेद को भुलाकर रामलीला में आते हैं और अपनी श्रद्धा भावना प्रकट करते हैं ।
उपस्थित गण मान्य जनों में पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष श्री काबल सिंह जी की माताजी नीव वर्तमान पालिका श्रीमती सीमा सरकार बाबा गुरदेव सिंह जी सरपरस्त गुरुद्वारा दिनेशपुर , आचार्य विवेक जी महाराज , महंत श्री राजेंद्र अग्रवाल जी ,हिमांशु सरकार जी आदि उपस्थित थे ।रिपोर्टिंग इंचार्जअरुण कुमार नागपाल 151173 860