फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चौबेपुर थानान्तर्गत रमना गांव में पिता-पुत्र के बीच हो रहे विवाद में बीचबचाव करने गए युवक को गोली लगने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि लगभग 7 बजे रमना गांव निवासी ईश्वर यादव अपने पिता हीरा यादव से जमीन बेचने को लेकर आपस में कहासुनी कर रहे थे तभी ईश्वर यादव असलहा निकालकर अपने पिता को मारने के लिए गोली चला दी वहीं बीचबचाव कर रहे रितेश यादव उर्फ नेता उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रमना को गोली लग गई। रितेश के बाएँ कंधे पर गोली लगी है जो आर-पार हो गई। परिजन उसे लेकर चौबेपुर थाने गये वहाॅ से पुलिस ने उसे प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर लेकर गई है।वहीं घटना के बाद गोली चलाने वाला ईश्वर यादव फरार हो गया।लईक आफताब रिपोर्टिंग इंचार्ज चौबेपुर फास्ट न्यूज़ इंडिया 151166686