मध्य प्रदेश ग्वालियर। पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध लगातार जारी है। सोमवार को फूलबाग से एक वाहन रैली कलेक्ट्रेट तक निकाली गई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में भारत बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की मांग की गई ।वही सोमवार शाम को हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने संयुक्त रूप से एक मानव श्रृंखला बनाई जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की और वहां हिंदुओं के उत्पीड़न पर अन्य देशों की चुप्पी पर गहरा आक्रोश जताया। हिंदू संगठनों के नेताओं का कहना है कि सरकार एक ओर वह बांग्लादेश के उत्पीड़न के बावजूद उनके मैच देश में आयोजित कराने के लिए लालायित है। ऐसे में सरकार की कथनी और करनी में अंतर साफ तौर पर देखा जा सकता है ।आक्रोश व्यक्त करने वाले लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और हिंदुओं के दमन को तुरंत रोकने की मांग कर रहे थे। देखे कम्पू से रिपोर्टिंग इंचार्ज सोनू कौसल की रिपोट
बाइट- लोकेंद्र मिश्रा हिदू नेता
बाइट-संतोष सिकरवार, हिंदू नेता