यूपी औरैया। तहसील मुख्यालय बिधूना के थाना अन्तर्गत कुदरकोट में आरम्भ हुआ 124 वां रामलीला का वार्षिकोत्सव प्रारम्भ हुआ, जिसमे प्रथम दिवस की रामलीला की उद्घाटनकर्ता कुदरकोट थाना अध्यक्ष पूजा सोलंकी के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया, अपने सम्बोधन में पूजा सोलंकी ने कहा दूसरी बार राम जी की सेवा का मौका मिलने पर सौभाग्य की बात हैं, एव रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुऐ आमजनमानस से अपील की छेत्र के सभी लोग रामलीला का मंचन देखने अवश्य आये किन्तु परिवार के किसी एक सदस्य को घर पर ही छोड़ कर आये, उन्होंने कहा कि हम एव हमारा क़ुदरकोट पुलिस प्रशाशन आपकी सेवा एवं सुरक्षा में चौवीस घण्टे तत्पर है, किन्तु आपकी भी जिम्मेदारी वनती है कि अपने सामान की सुरक्षा खुद भी करना सुनिश्चित करें,, इस अवसर पर मुख्य संरक्षक विपिन बिहारीलाल दीक्षित, अध्यक्ष लालजी दीक्षित, आशाराम तिवारी, शंकर पोरवाल, आशीष सविता, अभिषेक मिश्रा, चन्दन तिवारी, गुड्डू दीक्षित, संजय बाथम प्रधान, गौरव शुक्ला, संजीव नारायण तुली भाईया, धीरेन्द्र तिवारी, अनिल बाथम, राहुल गुप्ता, हिमांशु चक्रवर्ती सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे.! देखे कंट्री ब्यूरो चीफ वीकली अभिषेक मिश्र की रिपोट 151043902