आगरा। स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल घर वापस लौट रही कक्षा 6 की छात्रा को पिनाहट -भदरौली मार्ग पर इको कार सवार बदमाशों ने कार में खींचने का प्रयास किया था ।छात्रा के चीखने चिल्लाने पर इको कार सवार बदमाश फिर देख लेने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित परिजनों ने थाना पिनाहट में लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस पीड़ित छात्रा की शिकायत पर इको कार सवार बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे के खंगालने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी 12 वर्षीय किशोरी कस्बे एक विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा है।छात्रा 26 सितंबर को रोजाना की भांति स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर करीब 2 बजे पैदल पिनाहट- भदरौली मार्ग पर घर वापस लौट रही थी। तभी सफ़ेद रंग की एक इको कार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट- भदरौली मार्ग स्थित चुरारिया गार्डन के पास आकर रुक गई।और पीछे से छात्रा को पकड़ कर जबरन गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। जिस पर छात्रा ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। छात्रा की चीख पुकार की आवाज सुन खेत में काम कर रही महिला दौड़कर आई। खेत की तरफ से दौड़कर आ रही महिला के हाथ दरान्ती देख इको सवार छात्रा को यह कहते हुए छोड़कर भाग गये कि इस बार बच गई अगली बार तू नहीं बच पाएगी। यह सुनकर बच्ची डर गई।घर पहुंचने पर डरी सहमी छात्रा को तेज बुखार आ गया। जिसकी चलते शुक्रवार को स्कूल नहीं पहुंची । शनिवार को किसी तरह पूरी घटना की जानकारी स्कूल स्टाफ व परिजनों को हुई । पीड़ित छात्रा ने थाना पिनाहट में लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। जिस पर रविवार को पिनाहट पुलिस ने इको कार व बदमाशों की तलाश में पिनाहट भदरौली मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमारे खंगाले हैं। वही इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट ब्रह्मपाल सिंह का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर इको कार व इको कार सवार बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गये हैं। रिपोर्ट - रामनिवास वर्मा 151112186