राजस्थान बयाना। धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर के रूप में पहचान रखने वाली भगवान श्री राम बारात शोभायात्रा शनिवार रात कस्बे के बाजारों में होकर धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र 13 झांकियों के साथ भिन्न-भिन्न देवी देवताओं का स्वरुप सजाए 65 कलाकार रहे। जिन्हें देखने के लिए शाम से ही कस्बे वासियों की भीड़ सड़कों पर जुटना शुरू हो गई। यात्रा को देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। शाम 6.30 बजे ऐतिहासिक ऊषा मंदिर पर पंडित नंदकिशोर उपाध्याय के सानिध्य में विधायक डॉक्टर ऋतु बनावत, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल बट्टा,ईओ हनुमान शर्मा एवं पार्षदों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी के स्वरूपों की आरती उतारकर शोभायात्रा को रवाना किया गया। शोभायात्रा में तेरह झांकियों के साथ पांच प्रमुख बैंड, भजनों की मधुर स्वर लहरियां बिखेरते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा ऊषा मंदिर से शुरू होकर, शहर के गांधी चौक, कचहरी रोड, पंचायत समिति, बजरिया, सुभाष चौक, शिवगंज मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, जवाहर चौक, छोटा बाजार, आदि मुख्य स्थानों से होती हुई, देर रात ऊषा मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। भारी भीड़ को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था की दृष्टि से एडिशनल एसपी बृजेंदर सिंह भाटी, डीएसपी अमर सिंह मीणा,एसएचओ बाबूलाल गुर्जर, जाब्ते के साथ मौजूद रहे। देखे बयाना से रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल हरिओम उपाध्याय की रिपोट 151172499