आर्य महिला पीजी कॉलेज के तेजस्विनी महिला प्रकोष्ठ के सहयोग से निडर कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कहा कि नारी सशक्तीकरण में नारी सुरक्षा एक महत्वपूर्ण चुनौती है। इसे ध्यान में रखकर वूमेन पावर लाइन 1090 हेल्पलाइन नंबर सहयोग करने को तत्पर है। डीसीपी ने साइबर क्राइम पर कहा कि आपकी आवाज ही आपका हथियार है। आपकी चुप्पी क्राइम और क्रिमिनल दोनों को बढ़ावा देती है। उन्होंने साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ग्रूमिंग, डीपफेक टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बढ़ रहे अपराध के बारे में छात्राओं को बताया। एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी ने कहा कि क्रिमिनल का एक माइंडसेट होता है और इससे निपटने के लिए हम सभी में हौसला होना चाहिए। इंस्पेक्टर बबीता यादव ने वूमेन पावर लाइन 1090 की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। कॉलेज की छात्राओं ने कराटे में अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में एसीपी गौरव कुमार, इंस्पेक्टर दिलीप, इंस्पेक्टर एसआर गौतम, स्नेहा उपाध्याय, नागेंद्र मिश्रा मौजूद रहे।