माननीय न्यायाधीश महोदया माता जगदंबा पधार रही हैं। माता जगदंबा की जय। मां जगदंबा-केस की फाइल पेश की जाए। कार्तिकय जी-माननीय न्यायाधीश महोदया को मेरा प्रणाम। मां जगदंबा-कोर्ट की कार्यवाही शुरू की जाए। जी यह किसी कोर्ट के संवाद नहीं हैं। यह सभी संवाद अर्दली बाजार के पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं को सुनने को मिलेंगे।
अर्दली बाजार के जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल को इस बार सुप्रीम कोर्ट का स्वरूप दिया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में मां दुर्गा मुख्य न्यायाधीश के रूप में महिषासुर को फांसी की सजा सुनाएंगी। वकीलों से सलाह लेने के बाद पूजा समिति ने लाइट एंड साउंड शो का पूरा संवाद तैयार कराया है। पूरे पंडाल को अदालत का रूप दिया जा रहा है और साइड वाल में कोर्ट की तस्वीरें लगाई जा रही हैं।