नई दिल्ली सामने आई Liam Payne की मौत की वजह, Autopsy रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे नई दिल्ली लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, मैच में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड नैनीताल नैनीताल में अभी से पड़ने लगी जबरदस्‍त ठंड, टेम्‍प्रेचर गिरकर पहुंचा 18.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस पटना IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन लखनऊ नगर निगम में म्यूटेशन फीस कम करने की तैयारी, निम्न व सामान्य वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत नई दिल्ली आईटी शेयरों पर है निवेशक की नजर, कल दो बड़ी कंपनियों ने जारी किये थे तिमाही नतीजे नई दिल्ली लॉरेंस बिश्नोई का Salman Khan के लिए ऑफर, 5 करोड़ दो हम भूल जाएंगे पुरानी दुश्मनी मसूरी LBSNAA मसूरी में युवक ने श्रृंगार कर पहनी साड़ी और लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस नई दिल्‍ली भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा इतिहास नई दिल्‍ली भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा वाराणसी सिरफिरे नेपाली युवक ने फावड़े से पांच पर किया हमला, साजिश समझ आक्रोशित हुए लोग मथुरा एक गलती और चली गई 5 लोगों की जान, शवों को देख मची चीख-पुकार; हर आंख से निकला आंसू गोरखपुर बच्‍चों का आपत्‍त‍िजनक वीडियो बेच रहा था किशोर, पर्दाफाश के बाद मचा हड़कंप भुवनेश्वर भुवनेश्वर में फर्जी काल सेंटर चलाने के आरोप में 6 गिरफ्तार, शातिर तरीके से लोगों को लगा रहे थे चूना पडरौना लापरवाही बरतने पर दो थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल
EPaper LogIn
नई दिल्ली - सामने आई Liam Payne की मौत की वजह, Autopsy रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे     नई दिल्ली - लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, मैच में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड     नैनीताल - नैनीताल में अभी से पड़ने लगी जबरदस्‍त ठंड, टेम्‍प्रेचर गिरकर पहुंचा 18.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस     पटना - IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन     लखनऊ - नगर निगम में म्यूटेशन फीस कम करने की तैयारी, निम्न व सामान्य वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत     नई दिल्ली - आईटी शेयरों पर है निवेशक की नजर, कल दो बड़ी कंपनियों ने जारी किये थे तिमाही नतीजे     नई दिल्ली - लॉरेंस बिश्नोई का Salman Khan के लिए ऑफर, 5 करोड़ दो हम भूल जाएंगे पुरानी दुश्मनी     मसूरी - LBSNAA मसूरी में युवक ने श्रृंगार कर पहनी साड़ी और लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस     नई दिल्‍ली - भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा इतिहास     नई दिल्‍ली - भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा     वाराणसी - सिरफिरे नेपाली युवक ने फावड़े से पांच पर किया हमला, साजिश समझ आक्रोशित हुए लोग     मथुरा - एक गलती और चली गई 5 लोगों की जान, शवों को देख मची चीख-पुकार; हर आंख से निकला आंसू     गोरखपुर - बच्‍चों का आपत्‍त‍िजनक वीडियो बेच रहा था किशोर, पर्दाफाश के बाद मचा हड़कंप     भुवनेश्वर - भुवनेश्वर में फर्जी काल सेंटर चलाने के आरोप में 6 गिरफ्तार, शातिर तरीके से लोगों को लगा रहे थे चूना     पडरौना - लापरवाही बरतने पर दो थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल    
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

मैंने पहली दफा उन्हें दिल्ली में हुए एक फिल्मस्टार क्रिकेट मैच में देखा था।
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 1 0
    28 Sep 2024 08:09 AM



"मैंने पहली दफा उन्हें दिल्ली में हुए एक फिल्मस्टार क्रिकेट मैच में देखा था। मेरी दो कज़िन्स वो मैच देखने के लिए उतावली हुई जा रही थी। वो दोनों उस मैच को हर हाल में देखने जाना चाहती थी। मैं भी उनके साथ चली गई। चूंकि मेरे पिता मिलिट्री ऑफिसर थे तो उन्होंने हमारे लिए तीन पास अरेंज करा दिए। स्टेडियम में ही मैंने पहली दफा यश जी को देखा था। वो हमारी सीट से कुछ आगे वाली सीट पर बैठे थे। मेरी कज़िन्स ने मुझे बताया कि वो सामने बैठा लड़का बार-बार मुड़कर हमें देख रहा है। मेरी कज़िन्स बहुत खूबसूरत थी। यश जी ने कई दफा मुड़कर हमें देखा। लेकिन उस दिन हमारी कोई बात नहीं हुई।" 

 

"सिमी ग्रेवाल मेरी कज़िन हैं। वो मेरी बुआ की लड़की हैं। एक दिन मैं छुट्टियां बिताने सिमी के पास मुंबई गई थी। सिमी तब तक एक्ट्रेस बन चुकी थी। इसी बीच यश जी की भतीजी की शादी आई। सिमी को इन्विटेशन मिला था। वो मुझे भी अपने साथ ले गई। सिमी ने मुझसे कहा कि क्या पता फिल्म इंडस्ट्री की शादी में जाने का मुझे कुछ फायदा मिले। मैं पंजाबी गाने जो गाया करती थी तब। वहीं पर पहली दफा यश जी से मेरी छोटी सी मुलाकात हुई थी। उस वक्त वो हेमा मालिनी को अपनी किसी फिल्म में काम करने के लिए मनाने में ज़्यादा बिज़ी थे।" 

 

"यश जी और हेमा मालिनी बहुत देर तक बालकनी में खड़े रहे थे। मैं जानती थी कि यश जी फिल्ममेकर हैं। मुझे भी फिल्में देखना बहुत पसंद था। लेकिन तब मैं यश जी की नहीं, राज कपूर की फिल्मों की फैन थी। खैर, सिमी ने मुझे शादी में गाने को राज़ी कर लिया। और जब मैंने गाना शुरू किया तो यश जी भी वहां आ गए। गाना खत्म होने के बाद वो मेरे पास आए और उन्होंने मेरे गाने की तारीफ की। वो थी हमारी पहली मुलाकात। हां, ये बात आपको बता दूं कि यश जी से मेरी अरेंज मैरिज हुई थी। दरअसल, एक्टर रोमेश शर्मा हमारे भी फैमिली फ्रेंड थे और उनके भी। रोमेश शर्मा की मां दोनों परिवारों को बहुत अच्छी तरह से जानती थी। उन्होंने मुझे दिल्ली के एक प्रोग्राम में गाते देखा था।"

 

"रोमेश शर्मा की मां ने ही यश जी से हमारे रिश्ते की बात चलाई थी। उन्होंने एक दिन भाभी जी(बी.आर.चोपड़ा की पत्नी) को फोन करके मेरे बारे में बताया था। इत्तेफाक से उसी दौरान यश जी कुछ ऑडिशन करने दिल्ली आ रहे थे। उन दिनों मैं ब्रिटिश एयरवेज़ में नौकरी कर रही थी। एक दिन रोमेश शर्मा और उनके फादर मुझसे मिलने मेरे ऑफिस आए। वो मुझे लंच के लिए एक रेस्टोरेंट ले गए। उन्होंने यश जी का कोई ज़िक्र नहीं किया। उस दिन रोमेश शर्मा ने मुझे बहुत एंटरटेन किया। वो बहुत एंटरटेनिंग पर्सन हैं। बड़ा अच्छा गुज़रा था वो दिन। मुझे बाद में पता चला था कि मामला क्या है।" 

 

"कुछ दिन बाद मैं और मेरे माता-पिता यश जी से मिलने वहां गए जहां वो दिल्ली में ठहरे हुए थे। घरवालों ने एक कमरे में हम दोनों को अकेला छोड़ दिया। लेकिन हम दोनों ही बात नहीं कर पा रहे थे। वो भी चुप बैठे थे और मुझसे भी कुछ नहीं बोला जा रहा था। काफी लंबी खामोशी के बाद आखिरकार यश जी ही बोले,"मुझे लगता है हमें पहले ही मिल लेना चाहिए था।" मैंने पूछा,"कहां?" वो बोले,"मैं तुम्हें दो बार पहले भी देख चुका हूं। एक दफा स्टेडियम में और दूसरी दफा अपनी भतीजी की शादी में।" फिर उस दिन की हमारी मीटिंग खत्म हो गई और हम घर वापस आ गए।"   

 

"घर आकर मेरे पेरेंट्स ने मुझसे पूछा कि मुझे यश जी कैसे लगे। मैंने कहा,"ठीक हैं। कोई बहुत ज़्यादा खास नहीं हैं।" यश जी ने अपने घरवालों को फोन करके बताया कि घंटी नहीं बजी। बात जमी नहीं। जिस दिन यश जी को वापस मुंबई लौटना था वो काम में इतना बिज़ी हो गए कि उनकी फ्लाइट मिस हो गई। उन्हें एक दिन और दिल्ली में रुकना पड़ा। घरवालों ने हमारी दूसरी मीटिंग अरेंज कराई। इस दफा हमारी मीटिंग बहुत बढ़िया रही। वो रोमेश शर्मा के घर पर रुके थे। मैं उनसे मिलने वहीं गई। उन्होंने एक लुंगी और कुर्ता पहना हुआ था। हमने खूब गाना-बजाना किया। मैंने गाने गाए और रोमेश शर्मा की बहन ने ढोलक बजाई। और वो ढोलक पर चम्मच बजा रहे थे। हम तीनों फर्श पर बैठे थे।" 

 

"हम दोनों ने सोचा कि शादी-वादी तो हमारी होगी नहीं। लेकिन साथ में बढ़िया टाइम स्पैंड करने में क्या बुराई है। पहली दफा जब मैं उनसे मिली थी तो थोड़ी टेंशन में थी। लेकिन इस दफा कोई टेंशन नहीं थी। हम दोनों ने मान लिया था कि हमारी शादी नहीं होने वाली है। लेकिन ये हमारी गलतफहमी थी। उस दिन से वो मुझे पसंद आने लगे। मैं भी उन्हें अच्छी लगने लगी। जब वो मुंबई पहुंच गए तो अपने घरवालों से बोले कि घंटी बज गई। और बस, हमारी शादी हो गई।"

 

पत्रकार पैट्सी एन ने पामेला जी से पूछा था कि यश जी से शादी के बाद उनकी ज़िंदगी में क्या बदलाव आया था? इसके जवाब में पामेला जी ने कहा था,"मेरी शादी के कुछ दिन बाद ही यश जी और उनके भाई बी.आर.चोपड़ा के बीच टेंशन होने लगी थी। चूंकि मैं एक मिलिट्री ऑफिसर की बेटी थी तो पिता से जो डिसिप्लिन मैंने सीखा था वो मैंने अपने घर में भी लागू करने की कोशिश की थी। लेकिन मैं कामयाब ना हो सकी। अक्सर यश जी के स्टोरी सेशन्स घर पर ही हुआ करते थे जो इतने लंबे होते थे कि सारा डिसिप्लिन धरा का धरा रह गया। आए दिन चार से पांच स्टोरी राइटर्स सुबह ही आ जाते थे और देर रात तक बैठे रहते थे। मुझे उनके लिए खाना बनाना पड़ता था। वो मेरे लिए थोड़ा डिस्टर्बिंग होता था।" 

 

"घर पर ही म्यूज़िक सिटिंग्स भी हुआ करती थी। मुझे उस वक्त उनके साथ बैठने का दिल करता था। लेकिन यश जी ने कभी मुझे उसमें नहीं बुलाया। इसलिए मैं अपने बेडरूम में ही रहती थी। यश जी को जब रियलाइज़ हुआ कि मुझे म्यूज़िक में बहुत इंटरेस्ट है तो वो मेरे लिए अपनी फिल्मों के नए गाने प्ले कर देते थे। वो गाने फिल्म या म्यूज़िक एल्बम रिलीज़ होने से पहले ही मैं सुन चुकी होती थी। मुझे जल्दी ही अहसास हो गया था कि अगर मुझे यश जी को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाए रखना है तो मुझे उनके काम से जुड़ना होगा। क्योंकि वो इतने बिज़ी इंसान थे कि मैं कई-कई दिनों तक उन्हें देख भी ना पाती।" 

 

"यश जी की आदत कुछ ऐसी थी कि कभी-कभी वो अचानक ही आधी रात को नींद से जाग जाते और कुछ लिखने बैठ जाते। और फिर अचानक सबकुछ बंद करके फिर से सो जाते। बी.आर.चोपड़ा फिल्म्स से अलग उनका पहला इंडीपेंडेंट प्रोजेक्ट दाग(1973) थी। उसे लेकर वो बहुत एक्सायटेड और इनवोल्व्ड थे। और धीरे-धीरे वो मुझे भी अपने काम में इनवॉल्व करने लगे।"

 

पामेला जी से पूछा गया कि क्या यश चोपड़ा का अपने भाई बी.आर.चोपड़ा से अलग होना आपके लिए परेशान करने वाली बात थी? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, "हां। उस वक्त सब मुझे कह रहे थे कि तुम खुद को ब्लेम मत करो। तुम्हारी कोई गलती नहीं है। लेकिन बी.आर.चोपड़ा भाई साहब की फैमिली ने हमेशा मुझे ऐसे अहसास कराया जैसे सब मेरी वजह से हुआ। हालांकि यश जी ने मेरा तब बहुत साथ दिया। वैसे उन भाईयों के बीच में तल्खियां तो मेरी शादी से पहले ही होने लगी थी। तभी तो शादी के बाद हम दूसरे घर में रहने लगे थे। मगर यश जी अपने भाई से बहुत प्यार करते थे। वो हमेशा अपने भाई का सम्मान करते रहे।"

 

"दुर्भाग्यवश बी.आर.चोपड़ा जी की पत्नी इतना सब होने की वजह से खुश नहीं थी। यश जी का घर छोड़कर अलग रहना भी उन्हें बहुत बुरा लगा था। उनका बेटा रवि चोपड़ा भी नाराज़ था। इस वजह से हमारे परिवार में दूरियां आ गई थी। हम बहुत अधिक नहीं मिलते थे। वो हमें सिर्फ बड़े फंक्शन्स में ही हमें बुलाते थे। और जब भी कहीं हम मिलते थे तो एक तनाव सा महसूस होता था।"

 

पालेमा जी से अगला सवाल किया गया कि क्या रियल लाइफ में भी यश चोपड़ा उतने ही रोमांटिक थे जितनी रोमांटिक फिल्में वो बनाया करते थे? इसके जवाब में उन्होंने कहा,"वो सिर्फ फिल्मों तक ही रोमांटिक थे। रियल लाइफ में एकदम प्रैक्टिकल आदमी थे। उनके अंदर एक बच्चा हमेशा रहा। जैसे, अगर उन्हें भूख लगी है तो उन्हें कुछ खाने को चाहिए ही चाहिए। चाहे कोई भी टाइम क्यों ना हो रहा हो। अगर उन्हें नींद आ रही है तो चाहे वो जो भी कर रहे हों, सब छोड़कर सो जाते थे। घर पर वो एकदम अलग इंसान होते थे। काम पर वो हमेशा एफिशिएंट और चीज़ों को कंट्रोल में रखते थे। लेकिन घर पर उन्हें किसी चीज़ की कोई परवाह नहीं होती थी। घर को कैसे संभालना है, ये ज़िम्मेदारी सिर्फ मेरी थी।"

 

"मैं ही घर पर रहकर अपने दोनों बेटों आदित्य और उदय को संभालती थी। हालांकि मेरे लिए वो मुश्किल नहीं था। मैं जानती थी कि यश जी अपनी ही दुनिया में रहते हैं। उन्हें तो ये भी नहीं पता होता था कि उनके बेटे किस क्लास में पढ़ रहे हैं। वो एक भी पेरेंट-टीचर मीटिंग में नहीं गए। लेकिन मुझे इससे कभी कोई शिकायत नहीं रही। मुझे सिर्फ एक ही चीज़ बुरी लगती थी। वो जब अपने बच्चों का जन्मदिन भूल जाते थे तो मुझे अच्छा नहीं लगता था। हालांकि ऐसा सिर्फ दो या तीन दफा ही हुआ था। आदि को कुछ ज़्यादा ही बुरा लगता था। वैसे मेरे बच्चे उनसे बहुत अटैच्ड थे। उन्होंने तब कभी भी हमें अपनी किसी फिल्म के सेट पर नहीं बुलाया। दरअसल, चोपड़ा फैमिली की औरतों को सेट पर नहीं आने दिया जाता था। हम आउटडोर शूट पर जाते थे। जब बच्चों का स्कूल शुरू हो गया तो उन्हे सिर्फ छुट्टियों में ही आउटडोर शूटिंग्स पर जाने की परमिशन मिलती थी।"

 

पामेला जी से पूछा गया कि यश चोपड़ा स्टिवज़रलैंड में ही अपनी फिल्मों की शूटिंग करने क्यों जाते थे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,"स्विटज़रलैंड इसलिए जाना शुरू हुआ क्योंकि कश्मीर में शूटिंग नहीं हो पा रही थी। प्लस, स्विटज़रलैंड में इन्फ्रास्ट्रक्चर इतना सिंपल है कि कोई भी वहां जाकर शूटिंग कर सकता है। बमुश्किल ही वहां परमिशन की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन भारत में अगर किसी ट्रेन में शूट करना है तो छह महीने पहले से ही परमिशन हासिल करने के लिए कागज़ी कार्रवाई शुरू करनी पड़ती है। मगर स्विटज़रलैंड में स्टेशन इन-चार्ज को ही सभी तरह की परमिशन्स देने की छूट होती है। वही बता देता है कि शूटिंग कर सकते हैं या नहीं। एक और बात, फिल्म यूनिट जब किसी लोकेशन के लिए चलती है तो उसके साथ काफी सारा सामान, इक्विपमेंट्स और जेनेरटर होता है। स्विटज़रलैंड की हर खूबसूरत जगह सड़क के ज़रिए आराम से एक्सिस हो जाती है। कश्मीर में ऐसा नहीं है।" 

 

पामेला जी से अगला सवाल किया गया कि यश जी ने कई खूबसूरत हीरोइनों संग काम किया, क्या इससे कभी उन्हें जलन महसूस हुई? और क्या यश जी के बारे में चली किसी गॉसिप ने उन्हें परेशान किया? इस पर रिएक्ट करते हुए पामेला जी ने कहा,"हां, कभी कभी तो जलन होती थी। खूबसूरत हीरोइनों को उनके आस-पास देखकर मुझे जलन होती थी। वो उन्हें बहुत ज़्यादा अटेंशन दिया करते थे। बाद में मुझे उसकी आदत हो गई। क्योंकि यश जी के लिए उनका परिवार भी बहुत इम्पोर्टेंट था।" 

 

"और गॉसिप्स की बात करें तो शादी के बाद तो इतनी गॉसिप्स नहीं चली उनके बारे में। शादी से पहले बहुत चलती थी। मैं भी मैगज़ीन्स में पढ़ती रहती थी। एक दफा मैंने पढ़ा था कि यश जी एक हीरोइन के साथ बड़े गहरे रिलेशन में हैं। जल्द ही उससे शादी करने वाले हैं। जब रोमेश शर्मा ने पहली दफा मुझसे उनके बारे में बात की थी तो मैंने उनसे से पूछा था कि मुमताज़ और यश जी के बीच में क्या चल रहा है। मुमताज़ ने यश जी की फिल्म आदमी और इंसान(1969) में काम किया था। रोमेश शर्मा ने कहा कि कुछ भी नहीं है। मुमताज़ वैसी हीरोइन नहीं है। ये दोनों तो सिर्फ दोस्त हैं। लेकिन वो सच नहीं था। पर चलिए, ठीक है।" 

 

साथियों कुछ साल पहले यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा जी ने पत्रकार पैट्सी एन को एक इंटरव्यू दिया था। उस इंटरव्यू में पामेला चोपड़ा जी ने यश चोपड़ा संग उनकी शादी और शादीशुदा ज़िंदगी की ये कहानी बताई थी। आज यश चोपड़ा जी का जन्मदिवस है। 27 सितंबर 1932 को लाहौर में यश जी का जन्म हुआ था। साल 1970 में पामेला जी और यश जी की शादी हुई थी। पामेला जी उम्र में यश चोपड़ा से सोलह साल छोटी थी। अब यश जी और पामेला जी, दोनों ही इस दुनिया से जा चुके हैं। किस्सा टीवी इन दोनों को नमन करता है। जय हिंद। 



Subscriber

186407

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - सामने आई Liam Payne की मौत की वजह, Autopsy रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे     नई दिल्ली - लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, मैच में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड     नैनीताल - नैनीताल में अभी से पड़ने लगी जबरदस्‍त ठंड, टेम्‍प्रेचर गिरकर पहुंचा 18.5 डिग्री सेल्‍स‍ियस     पटना - IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन     लखनऊ - नगर निगम में म्यूटेशन फीस कम करने की तैयारी, निम्न व सामान्य वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत     नई दिल्ली - आईटी शेयरों पर है निवेशक की नजर, कल दो बड़ी कंपनियों ने जारी किये थे तिमाही नतीजे     नई दिल्ली - लॉरेंस बिश्नोई का Salman Khan के लिए ऑफर, 5 करोड़ दो हम भूल जाएंगे पुरानी दुश्मनी     मसूरी - LBSNAA मसूरी में युवक ने श्रृंगार कर पहनी साड़ी और लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस     नई दिल्‍ली - भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा इतिहास     नई दिल्‍ली - भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को बुरी तरह रौंदा, बाला देवी ने रचा     वाराणसी - सिरफिरे नेपाली युवक ने फावड़े से पांच पर किया हमला, साजिश समझ आक्रोशित हुए लोग     मथुरा - एक गलती और चली गई 5 लोगों की जान, शवों को देख मची चीख-पुकार; हर आंख से निकला आंसू     गोरखपुर - बच्‍चों का आपत्‍त‍िजनक वीडियो बेच रहा था किशोर, पर्दाफाश के बाद मचा हड़कंप     भुवनेश्वर - भुवनेश्वर में फर्जी काल सेंटर चलाने के आरोप में 6 गिरफ्तार, शातिर तरीके से लोगों को लगा रहे थे चूना     पडरौना - लापरवाही बरतने पर दो थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी निलंबित, प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल