फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री इस समय कानपुर में हैं। वह वहां भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कमेंट्री करने गए हैं। टॉस के समय शास्त्री ही प्रेजेंटर थे। कानपुर पहुंचने के बाद शास्त्री ने एक फोटो शेयर की है इस तस्वीर में जो शख्स है उसे टीम इंडिया की धड़कन बताया है।
शास्त्री 2017 से 2021 तक टीम इंडिया को कोच रहे। उनके कोच रहते भारत ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कदम रखा। वहीं टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी। उन्हीं के रहते भारत ने दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी।