फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया हुरुन इंडिया ने अमीर युवा भारतीयों की सूची जारी की है। इन लोगों में कई चर्चित युवा कारोबारियों को शामिल किया गया है। 35 साल से कम उम्र के इन धनकुबेरों की सूची में मुकेश अंबानी के दो बच्चों- मुकेश और ईशा अंबानी को भी जगह मिली है। इन दोनों के अलावा हुरुन ने थर्ड वेव कॉफी के दो संस्थापकों- सुशांत गोयल और आयुष बथवाल को भी शामिल किया है। ऑनलाइन भुगतान करने की प्रणाली- रेजरपे के फाउंडर शशांक कुमार और मीशो के संस्थापक विदित आत्र और संजीव बर्नवाल को भी हुरुन रिच लिस्ट अंडर 35 में जगह दी गई है। बता दें कि इस सूची में ऐसी 150 हस्तियों को स्थान दिया गया है जिन्होंने उद्यमी के रूप में 35 साल से कम आयु में ही अपनी अलग पहचान बनाने में सफलता पाई है। हुरुन की सूची में शीर्ष तीन राज्यों के नाम जानिए सूची में पहले पायदान पर महाराष्ट्र के 33, दूसरे पर कर्नाटक के 30 और तीसरे पर दिल्ली के 21 उद्यमी सूची में हैं। तेलंगाना 9 उद्यमियों के साथ पांचवें और गुजरात 7 उद्यमियों के साथ छठे स्थान पर है। इस बार सूची में यूपी के सबसे ज्यादा उद्यमी नोएडा के बजाय आगरा और गाजियाबाद के हैं। दोनों शहरों से तीन-तीन युवा उद्यमियों ने प्रदेश का मान बढ़ाया है।कितनी संपत्ति होने पर सूची में जगह मिली हुरुन इंडिया के मुताबिक कम से कम 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य का कारोबार खड़ा करने वाले युवाओं को इस सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में एक तरफ जहां वर्तमान पीढ़ी के युवा बिजनेस टायकून शामिल हैं, तो दूसरी तरफ अगली पीढ़ी के ऐसे कारोबारी दिग्गज जिन्होंने 100 मिलियन डॉलर का कारोबार खड़ा किया है, उन्हें भी हुरुन इंडिया अंडर 35 की लिस्ट में शामिल किया गया है।युवा कारोबारियों को कौन सा शहर अधिक पसंद है
खास बात ये भी है कि बंगलूरू में 35 साल से कम उम्र के अमीर भारतीयों की संख्या मुंबई की तुलना में अधिक है। ताजा सूची के मुताबिक भारत की सिलिकॉन वैली के रूप में मशहूर बंगलूरू में 29 अमीर हस्तियां रहती हैं, जबकि 26 युवा धनकुबेर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहते हैं। युवा उद्यमियों में पहली बार यूपी चौथे स्थान पर अंतरराष्ट्रीय समूह हुरुन इंटरनेशनल ने 35 वर्ष से कम उम्र वाले भारतीय उद्यमियों की जो सूची जारी की है, इसमें पहली बार उत्तर प्रदेश चौथे नंबर पर रहा। इस राज्य के 12 युवा उद्यमियों को सूची में जगह मिली है। कई उद्यमी नोएडा और गाजियाबाद के अलावा अमेठी, बरेली, कानपुर, लखनऊ व आगरा के हैं। आईआईटी से पढ़ाई, करोड़ों की कंपनी बनाई स्टार्टअप को हजारों करोड़ की कंपनी बनाने वाले इन युवाओं में 50 ने आईआईटी से पढ़ाई की है। सबसे ज्यादा 13 उद्यमी आईआईटी मद्रास, 11 आईआईटी बॉम्बे, 10-10 आईआईटी दिल्ली व आईआईटी खड़गपुर और छह आईआईटी रुड़की से पासआउट हैं। विरासत में नहीं मिली कमान उत्तर प्रदेश से सूची में जगह बनाने वाले सभी 12 उद्यमियों को कारोबारी कमान विरासत में नहीं मिली है। उन्होंने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है। देशभर से सूची में शामिल 150 में 123 उद्यमी फर्स्ट जेनेरेशन कारोबारी हैं।