बयाना- आज दिनांक 26.09.2024 को शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद् शाखा बयाना की ओर राष्ट्रीय संस्कार प्रकल्प "गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन" के अन्तर्गत कस्बे में संचालित शारदा बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवान बाड़ी बयाना, गिरिजा चिल्ड्रन एकेडमी, मिश्रा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय नगला स्टोर, श्री दुष्यंत सीनियर सेकेंडरी स्कूल विड्यारी, यूरो स्मार्ट इंग्लिश स्कूल, आदर्श निकेतन आदि विद्यालयों में छात्र वंदन, गुरु अभिनंदन कार्यक्रम के तहत दो-दो श्रेष्ठ अध्यापक तथा दो-दो श्रेष्ठ विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के तहत शिष्यों द्वारा गुरुओं को माल्यार्पण कर,चरण वंदना की गई तथा गुरुओं ने भी छात्रों का टीका लगाकर एवं दुपट्टा पहनाकर कर सम्मानित किया गया। प्रकल्प प्रभारी ने बताया कि प्रकल्प का मुख्य उद्देश्य भारत में रही गुरु-शिष्य आदर्श परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ ही शिक्षा व नैतिकता के गिरते हुए स्तर को रोकने का प्रयास है। तथा गुरु और शिष्य के आत्मीय संबंधों का सृजन कर, उन्हें सुदृढ़ बनाना है। भारत विकास परिषद् 'स्वस्थ्य, समर्थ- संस्कारित भारत' के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए सेवा एवं संस्कार देने का कार्य करता है।
इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर परिषद् की ओर से अध्यक्ष रेणु मिश्रा, सचिव गोविंद उपाध्याय, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उदयभान शर्मा, मणि शंकर मिश्रा, नीरज सारस्वत, वेद सैनी, हरीश सिंघल आदि उपस्थित रहे।