फास्ट न्यूज इंडिया अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने कट्ठीवाड़ा ब्लॉक में निर्माणाधीन सीएम राईज विद्यालय नानी बोडाई का निरीक्षण किया गया । उनका स्वागत करने पहुंचे छोटे छोटे बच्चों को स्वयं कलेक्टर डॉ बेडेकर ने माला पहनाई और उनका अभिवादन स्वीकार किया । उन्होने कहा कि के नन्हे बच्चे ही आधुनिक भारत का भविष्य है । इस दौरान उनके द्वारा बादाम एवं आम के पौधों को विद्यालय परिसर में रोपा गया । साथ ही उन्होने उपस्थित शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा जिस तरह से इस पौधे को वृक्ष का रूप लेने के लिए हमें निरंतर उसकी सिंचाई या खाद आदि से देखरेख करनी होती तभी यह पौधे से छाया और फल प्राप्त होगा , उसी प्रकार से इन नन्हे बच्चों की शिक्षा , खेल आदि की देखरेख करने के उपरांत ही ये हमारे देश की सेवा करने योग्य हो पाएंगे । इसलिए इन बच्चो का सर्वांगीण विकास करने पर जोर दिया जाए । तत्पश्चात कलेक्टर डॉ बेडेकर ने 34.22 करोड़ की लागत से तीन ब्लॉक प्राथमिक ,माध्यमिक एवं हाई स्कूल के लिए बन रही बिल्डींग का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने विद्यालय में बन रही कक्षाएं ,कैन्टिग , केमेस्ट्री लेब , बेडमिनटन कोर्ट एवं बहु उद्देशीय कक्ष सहित अन्य सुविधाओं के निर्माण कार्य की प्रगति को जाना । उन्होने अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू एमएस मेडा एवं उपयंत्री , निर्माण एजेन्सी के ठेकेदार को निर्देशित किया विद्यालय निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे भविष्य में ईमारत मे दरार और रिसाव आदि की समस्या उत्पन्न न हो उसके लिए निर्माण के वक्त विशेष सावधानी बरती जाए । साथ ही उन्होने निर्देशित किया कि कार्य को दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने लक्ष्य के अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि इमारत निर्माण के साथ साथ साईट क्लीयरिंग को भी साथ साथ किया जाए ताकि समय की बचत हो । उन्होंने 32 केएलटी की क्षमता वाले एसटीपी प्लांट के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा में मैप और ड्राइंग स्वीकृत करने निर्देश दिए । इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी , कट्ठीवाड़ा तहसीलदार सविता राठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वार बच्चों को माला पहनाते हुए । नक्शे का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर डॉ बेडेकर वृक्षारोपण करते हुए कलेक्टर डॉ बेडेकर फास्ट न्यूज इंडिया डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ अलीराजपुर पायल बघेल