यूपी जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजी0 पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नवागत जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र को पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि उनके कार्यकाल में समय समय पर पत्रकारों की समस्त समस्याओं से रूबरू होते रहेंगे और शासन -प्रशासन के द्वारा प्रदान की गयी हर मुहैया पत्रकारों को दिलाते रहेंगे। पत्रकारों की किसी समस्या के लिए, पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल किसी भी समय उनसे मुलाकात कर सकता है। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रभारी शशिकांत मौर्या, जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, इम्तियाज अहमद , महा सचिव मनीष श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, अनवर हुसैन, जिला सचिव अमित तिवारी, असलम खान, संगठन मंत्री दानिश इक़बाल, सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद अल्ताफ, मीडिया प्रभारी पंकज प्रजापति, सुनील सिंह, तहसील सदर अध्यक्ष योगेंद्र यादव, राजेश सिंह, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।