आगरा। रविवार को पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव टोड़ा और सेहा में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने के लिए फतेहपुर सीकरी सांसद प्रतिनिधि, सांसद पुत्र व पूर्व प्रत्याशी गांव पहुंचे। और कैंप लगाकर बाढ़ प्रभावित गांव के ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की। उटगन नदी में आई भयंकर बाढ़ के चलते पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के सीयपुरा, शाहपुर , टोडा, मनोना, गुरावली, सेरब, सबोरा, अरनोटा, बीधा पुरा, बसई अरेला, बसई भदौरिया, कांकर खेड़ा , मानिकपुरा, पिढोरा, बलाई,कौध, रीठई सहित करीब 20 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे । जिसमें पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत टोडा, सेहा और अरनोटा गांव के ग्रामीणों का उटंगन नदी में आयी बाढ़ के चलते सबसे अधिक नुकसान हुआ था।रविवार को फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर के पुत्र परमवीर चाहर, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र शर्मा उर्फ़ मुन्ना लंबर व भाजपा नेता नितिन वर्मा निषाद ने नायब तहसीलदार बांके बिहारी और कानूगो रामनिवास की मौजूदगी में बाढ़ प्रभावित टोड़ा और सेहा गांव के करीब 30 बाढ़ पीड़ितों को सरकार द्वारा भेजी गई राहत सामग्री वितरित की।प्रति व्यक्ति को दी गयी राहत सामग्री में 5 किलो आटा, 10 किलो आलू, 5 किलो चावल,2 किलो अरहर की दाल , चना, लाई, नमक, मिर्च मसाला, सरसो का तेल, सरफ, साबुन, मोमबत्ती, पीने के पानी की बोतल, त्रिपाल आदि घरेलू सामान था। वही राहत सामग्री पाकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे खिल गए। इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष निखिल गुप्ता, देहात मंडल अध्यक्ष सतीश परिहार, सतेंद्र बरुआ, सोनू सेथिया, रविंद्र बघेल, सदाराम वर्मा, नेमी चंद प्रधान, विशाल अरेला सीलू पचौरी आदि मौजूद रहे।