ग्वालियर 20 सितम्बर 2024/ मोहना में आरओबी निर्माण के लिये मिली 18.26 करोड़ की स्वीकृति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति सांसद श्री कुशवाह ने जताया आभार
जिले के मोहना कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास टू-लेन आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण किया जायेगा। राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग की वित्तीय व्यय समिति द्वारा इस आरओबी के निर्माण के लिये 18 करोड़ 26 लाख रूपए की स्वीकृति दे दी है। आरओबी की मंजूरी दिलाने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने आभार व्यक्त किया है। सांसद श्री कुशवाह इस पुल के निर्माण के लिये विशेष रूप से प्रयासरत थे।