ग्वालियर 20 सितम्बर 2024/ कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण शिविर की तिथि बढ़ी
अब 19 अक्टूबर को होगा शिविर का आयोजन
ग्वालियर दिव्यांगजनों के लिये कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण शिविर एवं आयुक्त नि:शक्तजन के चलित न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) की तिथि बढ़ा दी गई है। अब यह शिविर 19 अक्टूबर को चीनौर में आयोजित होगा। हाल ही में हुई अतिवर्षा के कारण शिविर की तिथि बढ़ाई गई है। पहले शिविर के आयोजन के लिये 21 सितम्बर की तिथि निर्धारित थी।
कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के लिये चिन्हित दिव्यांगजनों से 21 अक्टूबर को चीनौर में पहुँचकर अपने कृत्रिम अंग व उपकरण प्राप्त करने का आग्रह किया गया है। ज्ञात हो जिले में हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगजनों के परीक्षण शिविर लगाए गए थे। इन शिविरों के माध्यम से दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित करने के लिये उनकी माप ली गई थी।