फास्ट न्यूज इंडिया बुलंदशहर। 14 सितंबर को गाजियाबाद में मंडलीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल के 6 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया, शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद की छात्रा मुस्कान प्रियांशी खुशनुमा और राधा रानी ने गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया साथ ही जनपद बुलंदशहर को वहां स्थापित किया कि बुलंदशहर में जूडो की टीम अच्छी प्रदर्शन करने के काबिल है। इन चारों छात्रों का अब स्टेट की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है इसके लिए प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के इंचार्ज विकास दीक्षित विद्यालय के पी टी आई दीपचंद, चारों छात्रों व इनके अभिभावकओ को बधाई दी और कहा कि खेल के माध्यम से हमारा तन मनसब स्वस्थ रहता है और हमारे हमारे करियर को बनाने में खेल का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। आज खेलों के द्वारा विद्यार्थी कई ऊंचाइयों को छू सकता है हमारी सरकार में भी खेल को प्राथमिकता देती है सभी विद्यार्थियों को खेलों में बढ़कर भाग लेना चाहिए।