यूपी गाज़ीपुर मरदह– थाना क्षेत्र के सिहोरा घरिहा गांव निवासी रामाशीष चौहान की पुत्री खुशी चौहान (15 )वर्ष 9 वी क्लास की छात्रा थी ,आज सुबह वह अपने मां के साथ पशुओं के लिए चारा मसीन से चारा काट रही थीं की अचानक एक बिच्छू ने पैर में डंक मार दिया जिससे खुशी अचेत होकर जमीन पर गिर गई परिवार के लोगो द्वारा उसे झाड़ फूंक कराकर ,तत्काल स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जहा उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे मऊ फातिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया फिर भी उसके में कोई सुधार नहीं हुआ और देर रात उसकी मृत्यु हो गई। मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव सहित रिश्तेदार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिवार के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।वही पूछताछ पर मालूम हुआ कि मृतक खुशी के पिता रामाशीष विदेश में रहते है कुछ दिन पूर्व ही आए थे। यह लड़की बहुत ही होनहार और स्कूल की मेधावी छात्रा थी। पता नही क्यों ऐसी अनहोनी उसके साथ हो गई।
रिपोर्ट आर्यन सिंह
