फास्ट न्यूज इंडिया बुलंदशहर। जहांगीराबाद नगर के विद्यालय शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद में आज अनूपशहर क्षेत्र की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 26 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सी पी अग्रवाल ने बताया की शूटिंग एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम सरकारी सेवा में जा सकते हैं, विद्यालय में हुई प्रतियोगिता अंडर 14 बालिका वर्ग में आरुषि तथा अंडर 17 में वर्षा शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज से ओपन वर्ग में अंडर 17 निशात कुमार, सचिन विशाल, अंडर-19 से निखिल और असद शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज से तथा पिस्टल वर्ग में वी पी एस से अरुण कुमार, प्रिंस, हरीश, दिनेश अपने-अपने वर्ग में विजय रहे। सभी छात्र छात्राओं को जिले में प्रतिभाग करने के लिए प्रधानाचार्य ने अपना शुभ आशीष दिया । प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीतीश कुमार गुप्ता विकास दीक्षित, नरेंद्र कुमार गुप्ता, अक्षय प्रजापति आयुष और हेमकिशोर ने अपना योगदान दिया।