सौजना/ललितपुर। ब्लॉक महरौनी अंतर्गत गौना कुसमाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व फार्मासिस्ट ही नहीं अन्य कर्मी भी नहीं आ रहे हैं। शनिवार को यहां ताला लटका रहा। मरीज गेट पर ताला जड़ा देख वापस चले गए।
शनिवार को अमर उजाला की टीम ग्राम गौना कुसमाड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। यहां गेट पर ताला लटका था। मरीज आ रहे थे, लेकिन ताला देखकर वापस होते गए। परिसर में लगे हैंडपंप के पास घास उगी है। इससे पानी पीना तो दूर पास तक पहुंचना मुश्किल है। परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। जगह-जगह झाड़ियां उग आई हैं। पत्थर भी बिखरे पड़े हैं। बाउंड्री भी जर्जर हालत में है।दस हजार की आबादी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित : उल्दना, कुसमाड़, टीकरा, चढ़रा, बगसपुर, हीरानगर, भौड़ी धुरवारा आदि गांवों की लगभग दस हजार की आबादी के लिए पीएचसी का निर्माण किया गया था। लेकिन, अस्पताल न खुलने से समस्या हो गई है। अब लोगों को निजी क्लीनिकों पर जाना पड़ रहा है। निर्धन लोगों के सामने ज्यादा समस्या है।