इटियाथोक/गोंडा इटियाथोक थाना कोतवाली पर व्यापारियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवागत थाना प्रभारी शेष मणि पांडेय ने ली । बैठक में विशेषकर सर्राफा व्यापारियों से अपील किया गया कि सभी लोग अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवा ले। सभी व्यापारी अपने दुकान के सामने वाहनों को ढंग से खड़ा करें जिससे आम जनमानस को आने-जाने में दिक्कत ना हो सभी लोग नियम कानून का पालन करते हुए व्यापार करें। आप लोग सहयोग दें और पुलिस का सहयोग ले। सर्राफा व्यवसाय कोई भी सामान गिरवी रखते हैं तो उसका आधार व पते की पुष्टि अवश्य कर ले और डॉक्यूमेंट अपने पास रखें। थाना प्रभारी शेष मणि पांडेय ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापारियों के हितों की रक्षा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा बशर्ते व्यापारियों भी मान सम्मान की रक्षा करने का प्रयास करें। उपस्थित व्यापारियों ने पूरा भरोसा दिलाया कि पूरा सहयोग किया जाएगा।इस अवसर पर महेंद्र जैन, मजीद चौधरी, पिंटू सोनी, उमाशंकर सोनी, लक्ष्मण सोनी, राज पांडे ,उमानाथ गुप्ता, बबलू सोनी ,विवेक सोनी, अनिल सोनी, मोहन सोनी, चिंटू सोनी रवि सोनी , बबलू पेंटर ,राजेश ओझा,पवन कुमार द्विवेदी सहित कई व्यापारी गण मौजूद रहे। रिपोर्टिंग इंचार्ज पवन कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट