विषय :- भाजपा विधायक श्री पूरन प्रकाश की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी करवाने व बाबा बिल्डोजर का बिल्डोजर पूरन प्रकाश के द्वारा अवैध धन से बनाए गए फार्म हाउसो पर बिल्डोजर की कार्रवाई करवाने हेतु ज्ञापन पत्र,
आपके संज्ञान में लाना है कि कल्पतरु बिल्डटैक कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड मथुरा उत्तर प्रदेश की लुभावनी स्कीम के जरिये भूखंड और फ्लैटो का लालच देकर निवेशकों का कई सो करोड रुपए हड़पने वाले केबीसीएल ग्रुप आफ कंपनीव व स्थानीय विधायक
कल्पतरु ग्रुप आफ कंपनी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईड़ी) जांच कर रहा है और केबीसीएल कंपनी को लेकर इसी मामले में मथुरा की बलदेव सीट से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश की भूमिका संदिग्ध है
इसके साक्ष्य भी आईने पर स्पष्ट नजर आ रहे हैं सूत्रों की माने तो कंपनी की काफी रकम जो निवेशकों की मेहनत खून पसीने की कमाई है स्थानीय विधायक डकारे बैठे हैं
आज निवेशक दर-दर की ठोकर खा रहा है और अपनी बहन बेटियों की शादी भी नहीं कर पा रहा है बच्चों की शिक्षा भी समय पर नहीं हो रही गंभीर बीमारियों में स्वास्थ्य के लिए इलाज की भी सुविधा नहीं मिल पा रही यह सब भुगतान न मिलने के कारण स्थिति का सामना करना पड़ रहा है जो गंभीर विषय है
श्रीमान पूरन प्रकाश जी के अधिकतर शहरों में फार्म हाउस रेस्टोरेंट होटल आदि बनाए गए हैं जो निवेश को की मेहनत खून पसीने की कमाई का हिस्सा है
बाबा बिल्डोजर साहब मा. विधायक पूरन प्रकाश पर भी बिल्डोजर का आदेश करते हुए फार्म हाउसो का तत्काल प्रभाव से ध्वस्थिकरण करने का आदेश जनहित में पारित करने की कृपा करें
मा. विधायक पूरन प्रकाश की गिरफ्तारी कराई जाए ताकि निवेशकों को तत्काल इंसाफ दिया जा सके और निवेशकों की भुगतान प्रक्रिया को भी तत्काल सरल बनाकर बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अति शीघ्र भुगतान तत्काल प्रभाव से कराए जाने के आदेश किए जाएं!
अतः- श्रीमान मा. मुख्यमंत्री महोदय जी आपसे अनुरोध है कि विधायक पूरन प्रकाश की गिरफ्तारी तत्काल प्रभाव से कराई जाए योगी जी उ.प्र. व देश मे किस बात के लिए जाने जाते हैं उसका भी प्रभाव विधायक जी को दिखाया जाए बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में भुगतान की प्रक्रिया मे सरलता बनाकर सभी केबीसीएल ग्रुप आफ कंपनी के निवेशकों का भुगतान तत्काल प्रभाव से करने में निवेशकों की मदद करते हुए योगी जी अपनी छवि का सकारात्मक प्रभाव देश के समुख रखने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी निवेदक सदा आपके आभारी रहेंगे
धन्यवाद
दिनांक
स्थान
भवदीय
दर्शन कुमार
राष्ट्रीय महासचिव
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप
मोबाइल नंबर 9971322014
पता चेंबर नंबर 635 सिविल कोर्ट राजनगर जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश 201002