ग्वालियर 12 सितम्बर 2024/ चिंता न करें सरकार पूरी ताकत के साथ आपके सहयोग के लिये तत्पर है – प्रभारी मंत्री श्री सिलावट
राहत व बचाव कार्यों में सरकार से हर संभव दिलायेंगे मदद
बचाव कार्य में जुटी टीमों का किया उत्साहवर्धन
ग्वालियर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि अतिवर्षा से प्रभावित लोग चिंता न करें। सरकार आप सबके सहयोग के लिये पूरी ताकत के साथ खड़ी है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ग्वालियर जिले में लगातार हो रही बरसात की वजह से उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों पर लगातार नजर रख रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को भी वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अतिवृष्टि को ध्यान में रखकर पूरा एहतियात बरतें। व्यवस्थायें ऐसी रहें, जिससे बाढ़ या अधिक जलभराव की स्थिति बनने पर जरूरतमंदों तक तत्काल मदद पहुँच जाए।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने ग्राम सेंकरा व खेड़ारायमल में पानी में घिरे लोगों को जिला प्रशासन एवं जनपद पंचायत की संयुक्त टीमों द्वारा सूझबूझ के साथ सुरक्षित रूप से निकालने के लिये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शाबाशी देकर उनका उत्साहवर्धन किया है। साथ ही भरोसा जताया है कि जिला प्रशासन की टीमें आगे भी इसी तरह लोगों की मदद करती रहेंगीं। ब्यूरो चीफ डिस्ट्रिक्ट आरती चतुर्वेदी